कर्ज उतारने के लिए आज ही करें वास्तु का ये उपाय

Monday, Jul 15, 2019 - 02:57 PM (IST)

ये नहीं देखा तो क्या देखा (Video) 
वास्तु का प्रभाव केवल घर पर ही नहीं बल्कि घर पर रखी चीज़ों और वहां रहने वाले सदस्यों पर भी पड़ता है। कहते हैं कि अगर पानी की टंकियों में गंदगी रहती है और टंकी से पानी टपकता है तो ये भी आपके घर में नकरात्मक ऊर्जा के प्रभाव को बढ़ता है। वास्तु के अनुसार बाथरूम से भी वास्तु दोष बढ़ता है। इतना ही नहीं घर में नमी या सीलन है और आपने उसे वैसे ही छोड़ दिया है तो उसे जल्द ठीक करा लें। क्योंकि ये आपकी आर्थिक स्थिति पर प्रभाव डालता है। चालिए आगे जानते हैं इससे जुड़ी कुछ ओर रोचक जानकारी के बारे में।    

आपको अपने बाथरूम को हमेशा साफ रखना चाहिए। इसका आपके जीवन पर शुभ असर पड़ता है। इतना ही नहीं आपके बाथरूम में पानी का बहाव उत्तर दिशा में होना चाहिए। 

वास्तु के अनुसार बाथरूम पश्चिम दिशा में होना चाहिए। अगर ये न हो सके तो ये उत्तर-पश्चिम दिशा में होना चाहिए और बाथरूम का दरवाजा कभी भी बैडरूम या किचन में नहीं खुलना चाहिए। अगर आपके घर में ऐसा है तो बाथरूम के दरवाजे को कभी खुला बिल्कुल न रखें। 

वास्तु दोष को दूर करने के लिए बाथरूम के दरवाजे पर क्रिस्टल टांगना चाहिए।

वास्तु शास्त्र  के अनुसार बाथरूम में नीले रंग की बाल्टी रखनी चाहिए और वह बाल्टी हमेशा साफ हो। ऐसा करना पर घर में सुख समृद्धि आती है। 

अगर आप पर कर्जदार हैं तो रात को सोने से पहले बाल्टी में पानी भरकर रखें और सुबह इस पानी को बाथरूम की साफ-सफाई के लिए उपयोग करें। ध्यान रहे इस पानी का उपयोग नहाने के लिए बिल्कुल न करें।

कहते हैं कि बाथरूम में दर्पण नहीं होना चाहिए। अगर आपने अपने बाथरूम में शीशा लगा है तो उसे दरवाजे के सामने बिल्कुल न लगाएं। वास्तु के अनुसार, बाथरूम का दरवाजा खुलता है तो उसके टकराव से नकरात्मक ऊर्जा घर में प्रवेश करती है। 


 

Lata

Advertising