Kundli Tv- शुक्रवार का ये उपाय खत्‍म कर देगा सास-बहू का झगड़ा

Friday, Dec 07, 2018 - 10:22 AM (IST)

ये नहीं देखा तो क्या देखा(video)
सास-बहू यानि एक म्यान में दो तलवारें। इस रिश्ते में खींचतान चलती रहती है। आपस में तालमेल न होने के कारण घर में लड़ाई-झगड़े बढ़ते हैं। जिससे वातावरण खराब होता है। इस रिश्ते में छोटी सी गलतफहमी के चलते राई का पहाड़ बन जाता है। यहां कुछ उपाय बताए जा रहे हैं जो खत्‍म कर देगा सास-बहू का झगड़ा-

शुक्रवार को सास-बहू मिलकर खीर बनाएं, फिर देवी लक्ष्मी को भोग लगाकर सुहागनों में बांट दें। अंत में दोनों मिलकर खाएं। इस उपाय से आपका रिश्ता मां-बेटी जैसा हो जाएगा।

सास-बहू भोजन करने से पहले एक रोटी कुत्ते के लिए निकाल दें।

सास-बहू अपनी मुस्कराती हुई फोटो खिंचवाकर लाल रंग के फ्रेम में लगाएं।

हर रोज़ रसोई में फलों से भरा हुआ आकर्षक बाऊल रखें, इससे रिश्तों में खुशहाली को बढ़ावा मिलेगा।

घर में शांति का वातावरण बना रहे इसके लिए प्रतिदिन गांयत्री मंत्र का जाप करें। यदि संभव न हो तो रिकार्डिंग करके भी चला सकते हो।

सास-बहू हर शनिवार पीपल के वृक्ष की परिक्रमा करें अौर दीपक प्रज्वलित करें।

डाइनिंग रूम अौर घर के अन्य स्थान पर भोजन करने की बजाय यदि रसोईघर में किया जाए तो पारिवारिक सदस्यों पर राहू का असर कम होता है। इससे घर में शांति अौर सुख-समृद्धि में बढ़ौतरी होती है।

यदि महिलाअों के कारण घर के पुरुषों के मध्य विवाद होता रहता है तो ऐसे घर में कदम्ब के पेड़ की डाली रखने से लाभ होता है।
रखते हैं गोरे होने की चाहत तो ये वीडियो है आपके लिए(video)

Niyati Bhandari

Advertising