आज सूर्यास्त से पहले करें ये चमत्कारी उपाय, 100% मिलेगा फायदा

Sunday, Aug 09, 2020 - 04:08 PM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
सनातन धर्म में हर दिन को लेकर बहुत सी बातें मान्यता जुड़ी हैं। तो वहीं धार्मिक ग्रंथों तथा शास्त्रों में भी बताया है कि कौन सा काम किस दिन करना चाहिए। अब आप में से आधे से ज्यादा लोग यकीनन ये सोचे रहे होंगे कि अगर इन कामों को दिन के मुताबिक न किया जाए तो क्या होता है? 

तो आपको बता दें किन्हीं हालातों में इन कामों को दिन के अनुसार न करके बहुत बड़ा नुकसान झेलना पड़ता है। जी हां, बहुत से लोग जिन्हें इस बारे में पता होगा कि धर्म शास्त्रों में कुछ ऐसे कामों के बारे में बताया है  जिन्हें रविवार के दिन करना बहुत भारी पड़ सकता है। तो चलिए देर न करते हुए जानते हैं कि रविवार के दिन यानि नवग्रह के राजा सूर्य देव के दिन कौन से काम नहीं करने चाहिए। कहा जाता है सूर्य और चंद्रमा समस्त देवताओं में से साक्षात देखे जाने वाले देव हैं। इसलिए इनका जातक पर शुभ प्रभाव बहुत ज़रूरी हैै।

कहा जाता है कि सप्ताह के सातों के सातों दिन किसी न किसी सौरमंडल के ग्रह से संबंधितो होते हैं। इनका प्रभाव अपने दिन के अुसार ही पड़ता है। यही कारण है कि कहा जाता है प्रत्येक व्यक्ति को इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि जिस दिन जो ग्रह प्रभावी हो, उसके अनुसार ही कार्य करने चाहिए 

रविवार का दिन सूर्य देव को समर्पित है, इसलिए कहा जाता है इस दिन इनके विरुद्ध होने वाले काम नहीं करने चाहिए, वरना सूर्य देव दंड देते हैं।

आईए जानते हैं रविवार के दिन जातक को कौन से काम नहीं करने चाहिए- 
धार्मिक शास्त्रों के अनुसार इस दिन सूर्य अस्त होने से पहले नमक का सेवन नहीं करना चाहिए। 
इसके अलावा रविवार के दिन किसी भी व्यक्ति को मास-मछली का सेवन नहीं करना चाहिए।
कुछ लोग वीकेंड होने के कारण इस दिन बाल कटवाते हैं, मगर शास्त्रों के अनुसार रविवार के दिन ऐसा बिल्कुल नहीं करना चाहिए।
इसके अलावा इस दिन सरसों के तेल से मालिश नहीं करवानी चाहिए, न ही कोई तांबे की चीज़ खरीदनी चाहिए।

रविवार के दिन करें ये काम-
रविवार को सुबह घर से किसी काम के लिए निकलने से पहले गाय को रोटी दें, संभव हो तो रविवार के दिन गाय की पूजा करें।
एक पात्र में जल लेकर उसमें कुमकुम डालकर बरगद के वृक्ष पर अर्पित करें, इससे आपको लाभ होगा।
अगर कोई न कर पाए तो रविवार के दिन स्वयं व घर के सभी सदस्यों अपने माथे पर चंदन का तिलक लगाना चाहिए।
इसके अलावा मछलियों को आटे की गोली बनाकर रविवार के दिन खिलाना चाहिए।
इसके अलावा शुद्ध कस्तूरी को चमकीले पीले कपड़े में लपेटकर रविवार के दिन अपनी तिजोरी में रखने से भी जीवन में खुशहाली व समृद्धि बनी रहती है।

Jyoti

Advertising