Thursday को करें ये काम, मिलेगा मनचाहा धन और प्यार

Thursday, Apr 21, 2022 - 08:31 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

Thursday remedies to get rid of money and marriage: जब जीवन में मनचाहा धन और प्यार एकसाथ मिल जाएं तो वारे-न्यारे हो जाते हैं। देवगुरु बृहस्पति समृद्धि के देवता हैं। कुण्डली में बृहस्पति की अच्छी स्थिति व्यक्ति को समृद्धि के मार्ग पर ले जाती है। कम ही लोग जीवन में धनार्जन कर सफलता का स्वाद चख पाते हैं। धनार्जन ही सफलता का सबसे सटीक मार्ग है। बृहस्पतिवार को करें कुछ छोटे-छोटे काम, मिलेगा मनचाहा धन और प्यार


लक्ष्मीनारायण के चित्रपट अथवा श्री विग्रह के सामने 'ॐ लक्ष्मी नारायणाय नमः' मंत्र का प्रतिदिन स्फटिक की माला से तीन माला जाप करें। इस उपाय को शुक्ल पक्ष के बृहस्पतिवार से आरंभ करें। 

11 बृहस्पतिवार गरीब महिला को केले बाटें। 

10 बृहस्पतिवार काले शिवलिंग पर केसर के दूध से अभिषेक करें।

बृहस्पतिवार को विष्णु मंदिर में पीले रंग का प्रसाद चढ़ाएं।

राशिनुसार करें उपाय
मेष
उपाय: शिवालय में पीले फूलों की माला चढ़ाएं।
सलाह: उग्र स्वभाव पर संयम रखें।

वृष
उपाय: पीपल के नीचे तेल का दीपक जलाएं।
सलाह: पूरी निष्ठा से कार्य करें।

मिथुन
उपाय: किसी धर्मस्थल में दाल-चावल दान करें।
सलाह: वाणी पर संयम रखें।

कर्क
उपाय: तुलसी पर बेसन चढ़ाएं।
सलाह: व्यवहार में नैगेटिव मानसिकता न आने दें।

सिंह
उपाय: श्री राधाकृष्ण के चित्र पर फूल चढ़ाएं।
सलाह: मन पर काबू पाने का प्रयास करें।

कन्या
उपाय:
सिक्के पर बेसन लगाकर गरीब महिला को दान करें।
सलाह: झगड़ने से बचें।

तुला
उपाय: काली गाय को केला खिलाएं।
सलाह: अत्यधिक खर्च करने से बचें ।

वृश्चिक 
उपाय: तिजोरी पर हल्दी से “श्रीं” लिखें।
सलाह: अत्यधिक मसालेदार भोजन न करें।

धनु
उपाय: केसर-चंदन घिसकर मस्तक पर तिलक करें।
सलाह: हानिकर विचारों से दूर रहने का प्रयास करें।

मकर
उपाय: पक्षियों के लिए चना और उड़द रखें।
सलाह: क्रोध करने से बचें।

कुंभ
उपाय: भवन लक्ष्मी नारायण के चित्र पर चना और गुड़ चढ़ाएं।
सलाह: ऊटपटांग खाने से बचें।

मीन
उपाय: किसी भिखारी को चना पूरी खिलाएं।
सलाह: स्वभाव में उग्रता न आने दें।

Niyati Bhandari

Advertising