इन उपायों को करने से होगी मान-सम्मान में वृद्धि

Thursday, Nov 14, 2019 - 03:10 PM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
आज के समय में हर कोई चाहता है कि समाज में उसकी एक अलग पहचान बने, जिससे कि वह सब लोगों के नजरों में मान-सम्मान प्राप्त कर सके। इसके लिए व्यक्ति बहुत सारी मेहनत करके उस मान-सम्मान को कमाता है। ऐसे में आपकी समाज में प्रतिष्ठा बनी रहे और लगातार इसमें वृद्धि हो इसके लिए आज हम आपको कुछ आसान से उपायों के बारे में बताने जा रहे हैं। जिनको हर रोज करने से आपकी समाज में इज्जत पहले से अधिक बढ़ने लगेगी। 

शास्त्रों के अनुसार हर इंसान को सुबह नहाकर तांबे के पात्र में जल भरकर भगवान सूर्य को अर्घ्य देना चाहिए। 

अपनी दिनचर्या में जब भी आप भगवान को याद करते हैं तो अपनी पूजा में दुर्गा सप्तशती के द्वादश अध्याय का नियमित रूप से पाठ करें। इससे सामाजिक प्रतिष्ठा में वृद्धि होती है।

ऐसा भी माना जाता है कि जब आप रोजाना पक्षियों को दाना डालते हैं तो समाज में आपका मान बढ़ता है। 

सुबह नहाने के पानी में गुड़, सोने की कोई वस्तु, हल्दी, शहद, शक्कर, नमक या पीले फूल इनमें से कोई एक सामग्री भी डाल दें तो मनचाहे सम्मान की प्राप्ति होती है। लेकिन ध्यान रहे कि ये उपाय हर दिन करना जरूरी है। 

रात में सोते समय अपने पलंग के नीचे एक बर्तन में थोड़ा सा पानी रख लें और सुबह इस पानी को घर के बाहर फैंक दें। ऐसा करने से भी खूब प्रतिष्ठा और यश की प्राप्ति होती है।

Lata

Advertising