इन Tips को करें फाॅलो, मिलेगा मनचाहा जीवनसाथी

Thursday, Apr 05, 2018 - 04:15 PM (IST)

आज की जिंदगी की भागदौड़ में, कमाने में ,घर बनाने में कब उम्र बीत जाती है पता ही नहीं चलता और ऐसे में बात जब शादी की आती है तो कुंवारों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। कभी कुंडली नहीं मिलती तो कभी मनचाहा साथी। अगर आपकी शादी में भी कुछ ऐसी ही अड़चने आ रही हैं तो वास्तु के ये कुछ नियम अापके लिए बहुत मदगार साबित हो सकते हैं।


वास्तु और ज्योतिषशास्त्र के अनुसार विवाह के इच्छ़ुक युवक-युवतियों को काले रंग के वस्त्रों का कम प्रयोग करना चाहिए क्योंकि ये रंग शनि, राहु और केतु इन तीनों ग्रहों का प्रतिनिधित्व करते हैं जो विवाह में बाधक होते हैं। 


कुंवारे लड़के-लड़कियां जो घर से दूर रहकर नौकरी या पढ़ाई करते हैं अक्सर किराए के घर पर दोस्तों के साथ रहते हैं। तो यदि आप भी घर से बाहर कहीं दूर रहते हैं और जल्दी अपना मनचाहा जीवनसाथी पाना चाहते हैं तो अपना बेड दरवाजे के करीब लगाएं। 


इस बात का ख्याल रखें कि विवाह की बात करने जो लोग घर आएं उन्हें इस तरह बैठाएं कि उनका मुंह घर के अंदर की ओर रहे। विवाह की बात करने वाले व्यक्तियों का मुंह बाहर की ओर होने पर बात पक्की होने की संभावना कम हो जाती है। 


यदि आप अपने प्रेमी-प्रेमिका को गुलाब का फूल देते है समय कांटे निकाल कर दें तो  वैवाहिक जीवन में खुशहाली आती हैं। 


विवाह के इच्छुक व्यक्ति को सोते समय अपने पांव उत्तर की ओर और सिर दक्षिण दिशा में रखना चाहिए।


मनचाहा जीवनसाथी और जल्दी विवाह के लिए कुंवारे लड़के लड़कियों को ऐसे कमरे में सोना चाहिए जिसमें एक से अधिक दरवाजे हों।


वास्तु विज्ञान के अनुसार विवाह के इच्छुक व्यक्तियों को अपने कमरे में गुलाबी, हल्का पीला, सफेद चमकीला रंग करवाना चाहिए।


विवाह के इच्छुक व्यक्तियों को अपने घर के दक्षिण पश्चिम भाग में लाल फूलों की पेंटिग लगानी चाहिए।

Jyoti

Advertising