Kundli Tv- इस नाग पंचमी करें ये Secret उपाय

Wednesday, Aug 15, 2018 - 11:28 AM (IST)

ये नहीं देखा तो क्या देखा (देखें VIDEO)

जैसे कि सबको पता होगा कि अगला सोमवार सावन के महीने का आख़िरी सोमवार है। इस महीने में भगवान शिव के प्रिय नागों की पूजा करना भी बहुत अच्छा माना जाता है। हिंदू धर्म में नागों को विशेष रूप से दिन समर्पित किया गया है, जिसे नाग पंचमी के नाम से जाना जाता है। भगवान भोलेनाथ के भक्त इस त्योहार को बड़ी धूम-धाम से मनाते हैं। ज्यादातर यह त्योहार बंगाल, राजस्थान और उड़ीसा इन सभी स्थानों पर मनाया जाता है। 15 अगस्त यानि स्वतंत्रता वाले दिन नाग पंचमी मनाई जाएगी। 

हिंदू धर्म की पौराणिक मान्यताओं के अनुसार इस दिन नागों को दूध पिलाने की परंपरा मानी गई है, जो काफी समय से चली आ रही है। आजकल के समय की बात करें तो इस दुनिया में हर व्यक्ति यही चाहता है कि उसके पास कभी पैसे की कमी न हो, इतना पैसा हो कि वह अपनी सभी इच्छाएं और अपने सभी शौंक पूरे कर पाएं। तो आईए आज हम आपको इसका एक सरल उपाय बताएंगे जिससे नाग पंचमी के दिन करने से आपकी सभी दिली इच्छाएं पूरी हो जाएंगी। 

उपाय-
नागपंचमी से 1 दिन पहले एक कटोरी में चंदन को भिगो लें, फिर अगली सुबह उसको अपने स्नान के पानी में मिलाकर इससे नहाएं। लेकिन ध्यान रहे कि इस उपाय के बारे में किसी को भी न बताएं क्योंकि एेसा शुभ नहीं माना गया है। अगर इस उपाय को बिना किसी को बताए चुपचाप किया जाए तो इसका दोगुना फल मिलता हैं और इससे आपकी सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं।

हिंदू धर्म में धार्मिक कामों और पूजा पाठ में कपूर का इस्तेमाल अवश्य किया जाता है क्योंकि कपूर का इस्तेमाल करना बहुत ही शुभ माना गया है। परंतु अगर आप नाग पंचमी के दिन नहाने से पहले पानी में कपूर मिला लेते हैं और इससे स्नान करते हैं तो इससे आपके सभी दुख और क्लेश दूर होते हैं। 

इसके साथ अगर आप नहाने के पानी में काले तिल मिलाकर नहाते हैं तो इससे आपकी दरिद्रता दूर होती है और धन से संबंधित सभी परेशानियां भी समाप्त हो जाती हैं। 
अगर आपने भी घर में बना रखा है basement तो हो जाएं सावधान ! (देखें VIDEO)

Jyoti

Advertising