नवरात्रि में करें ये सरल उपाय, कर्ज से मिलेगी मुक्ति

Friday, Mar 31, 2017 - 04:47 PM (IST)

इस बार 28 मार्च से चैत्र नवरात्रि शुरु हैं। नवरात्रि में मां दुर्गा के नौ स्वरूपों की पूजा की जाती है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार नवरात्रि में कुछ विशेष उपाय करने से व्यक्ति की हर मनोकामना पूर्ण होती है। वहीं नवरात्रि में कुछ सरल उपाय करने से व्यक्ति को कर्ज से मुक्ति मिल सकती है। जानिए, नवरात्रि में कर्ज मुक्ति के विशेष उपाय-

नवरात्रि के दौरान कच्चे आटे की लोई में गुड़ भर कर जल में प्रवाहित करें। ऐसा करने से कर्ज में मुक्ति मिलेगी। 

कर्ज से मुक्ति पाने के लिए नवरात्रि के दौरान कौड़ी और हर सिंगार की जड़ को रोली, अक्षत, पुष्प, धूप, दीप से पूजन करके धारण करें। 

एक सफेद वस्त्र में पांच गुलाब के फूल चांदी का टुकड़ा, चावल और गुड़ रखकर 21 बार गायत्री मंत्र का पाठ करें और जल में प्रवाहित कर दें। ऐसा करने से कर्ज खत्म हो जाएगा। 

केले के वृक्ष की जड़ में चावल, रोली, फूल अौर जल अर्पित करने के बाद नवमी के दिन पेड़ की थोड़ी जड़ को अपनी तिजोरी में रखने से कर्ज से मुक्ति मिलती है। 

Advertising