Kundli Tv- इन 10 में से कर लें कोई 1 उपाय, खत्म हो जाएंगे बुरे दिन

Monday, Oct 01, 2018 - 03:13 PM (IST)

ये नहीं देखा तो क्या देखा (देखें Video)
धार्मिक ग्रंथों में इस बात का उल्लेख किया गया है कि शिव की ही इच्छा से सृष्टि की रचना हुई है, इसीलिए इनकी पूजा से बड़ी से बड़ी समस्या का हल निकला जा सकता है। ज्योतिष शास्त्र में सोमवार का दिन भगवान शंकर को समर्पित है। इस दिन सच्चे मन से की गई भोलेनाथ की पूजा अनेकों लाभ देती है। आज हम आपको इनसे जुड़े कुछ एेसे ही 10 खास उपाय बताने जा रहे हैं, जिनमें से अगर 1 भी उपाय प्रत्येक सोमवार को सच्ची श्रद्धा से किया जाए तो आपको अपनी सभी परेशानियों से छुटकारा मिल सकता है।

जिस किस की भी शादी में बाधाएं आ रही हों उसे शिवलिंग पर केसर मिला दूध चढ़ाना चाहिए और साथ ही माता पार्वती की भी पूजा करें।

माना जाता है कि इस दिन मछलियों को आटे की गोलियां खिलाना भी अच्छा माना जाता है। लेकिन ध्यान रखें कि इस दौरान ॐ नम: शिवाय मंत्र का जाप करें। ये उपाय सोमवार से शुरू करें और इसके बाद रोज करें। इससे बुरा समय दूर हो सकता है।

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार 21 बिल्व पत्रों पर चंदन से ॐ नम: शिवाय लिखकर शिवलिंग पर चढ़ाएं। इससे शिवजी की कृपा मिलती है।

शिव जी के वाहन नंदी यानि बैल को हरा चारा खिलाएं। इससे जीवन में सुख-समृद्धि बढ़ती है और परेशानियों खत्म होती हैं।

सामर्थ्य के अनुसार गरीबों को भोजन कराएं, इससे आपके घर में कभी अन्न की कमी नहीं होगी। साथ ही पितरों की आत्मा को शांति मिलेगी।

तांबे के लोटे में पानी लेकर काले तिल मिलाएं और शिवलिंग पर चढ़ाएं। ॐ नम: शिवाय मंत्र का जाप करें। इससे शनि के दोष दूर होते हैं।

घर में पारद शिवलिंग लेकर आएं और रोज़ इस शिवलिंग की पूजा करें। इससे आपकी आमदनी बढ़ाने के योग बन सकते हैं।

आटे से 11 शिवलिंग बनाएं और 11 बार इनका जलाभिषेक करें। इस उपाय से संतान प्राप्ति के योग बनते हैं।

शिवलिंग पर शुद्ध घी चढ़ाएं, फिर जल चढ़ाएं। इस उपाय से संतान संबंधी परेशानियां दूर हो सकती हैं।

भगवान शिव का अभिषेक करें। ॐ नमः शिवाय मंत्र का जाप करें। शाम को शिव मंदिर में 11 घी के दीपक जलाएं।
मुंह से निकलती हैं गालियां तो ये देखना न भूलें (देखें Video)

Jyoti

Advertising