प्रतिदिन करें काले तिल के उपाय, रोगों से मुक्ति मिल चमकता है भाग्य

Friday, Jul 21, 2017 - 09:27 AM (IST)

सावन के महीने में भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिए पूजा-अर्चना की जाती है। भोलेनाथ पर कई चीजों से अभिषेक किया जाता है। वहीं काले तिल का भी ज्योतिष में काफी महत्व है। सावने के पावन महीने में काले तिल के उपाय करने से कई परेशानियां दूर हो सकती हैं। इसके अलावा जहां इन उपायों से गरीबी दूर होती है, वहीं भाग्य भी चमक उठता है। 

प्रतिदिन तांबे के लोटे में शुद्ध जल लेकर उसमें काले तिल डाल दें। उसके बाद इस जल से शिवलिंग पर जलाभिषेक करें। जल अर्पित करते समय ऊँ नम: शिवाय मंत्र का जाप करें। इससे व्यक्ति को रोगों से मुक्ति मिलेगी। 

काले तिल का दान करें। इससे राहु-केतु अौर शनि संबंधी कई अशुभ योगों के बुरे प्रभावों से मुक्ति मिलती है। काले तिल का दान करने से कालसर्प योग, साढ़ेसाती, ढैय्या, पितृ दोष आदि से भी मुक्ति मिलती है। 

दूध में काले तिल डालकर पीपल पर अर्पित करें। इससे भाग्यहीन व्यक्ति भी भाग्यशाली बन जाता है। 

प्रत्येक शनिवार काले तिल, काली उड़द को काले वस्त्र में बांधकर किसी गरीब या जरुरतमंद को दान करें। ऐसा करने से पैसों से संबंधित समस्याएं दूर होती है। 

किसी पवित्र नदी में हर शनिवार को काले तिल प्रवाहित करें। इससे शनि की साढ़ेसाती अौर शनिदोष शांत होते हैं।
 

Advertising