नवरात्रि में भूलकर भी न करें ये काम, मां दुर्गा का आशीर्वाद बन जाएगा श्राप

Wednesday, Sep 20, 2017 - 10:01 AM (IST)

21 सितंबर से नवरात्रि शुरू हो रहे हैं। नौ दिनों तक मां दुर्गा के नवस्वरूपों का पूजन किया जाता है। भक्त नौ दिनों तक मां दुर्गा का उपवास कर पूजा अर्चना करते हैं। नवरात्रि के पहले दिन कई लोग घर में कलश स्थापित करते हैं लेकिन इन नौ दिनों तक भक्त को कुछ नियमों का पालन करता होता है। व्रती को नवरात्रि के दौरान कुछ काम भूलकर भी नहीं करने चाहिए अन्यथा उसे मां दुर्गा के क्रोध का भागी बनना पड़ेगा। 

नवरात्रि में व्रत रखने वालों को नौ दिनों तक दाढ़ी-मूंछ, नाखून अौर बाल नहीं काटने चाहिए। 

जो लोग नवरात्रि में घर में कलश स्थापित करते हैं अौर अखंड दीप प्रज्वलित करते हैं, उन्हें नौ दिनों तक घर खाली नहीं छोड़ना चाहिए। 

नवरात्रि के नौ दिनों तक घर में सात्विक भोजन बनाना चाहिए। इस दौरान लहसून, प्याज, नॉनवेज सा सेवन नहीं करना चाहिए। 

नवरात्रि के दौरान व्रत रखने वाले को बेल्ट, चप्पल-जूते या फिर चमड़े से बनी चीजें नहीं पहननी चाहिए। 

खाने में अनाज अौर नमक का सेवन न करें। एक घर में तीन शक्तियों की पूजा नहीं करनी चाहिए। 

व्रत के दौरान शारीरिक संबंध नहीं बनाने चाहिए। ऐसा करने से व्रत का फल नहीं मिलता। 

महिलाअों को मासिक धर्म के दौरान 7 दिनों तक पूजन नहीं करना चाहिए। 

नवरात्रि में काले रंग के वस्त्र पहनने से परहेज करना चाहिए। 

व्रती को नौ दिनों तक दिन के समय सोना नहीं चाहिए। 

Advertising