Panch Parva: साल का खास मौका, जब घर में हो सकती है स्वर्ण वर्षा

punjabkesari.in Monday, Nov 09, 2020 - 05:20 AM (IST)

 शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

Diwali Panch Parva: पंच पर्व में आने वाली त्रयोदशी को धनतेरस व अमावस्या पर पड़ने वाली दीपावली का बहुत महत्व है। यह साल के दो ऐसे दिन हैं, जब धन के देवी-देवता को प्रसन्न करने का खास मौका प्राप्त होता है। धनतेरस पर कुबेर देव और दीवाली पर देवी लक्ष्मी के पूजन का विधान है। अनुश्रुति के अनुसार धनतेरस और दीपावली को किया गया दान, हवन, पूजन व उपाय करने से अक्षय गुणा फल प्राप्त होता है। तंत्र शास्त्र में कहा गया है इन दो दिनों में कुछ खास उपाय करने से अथवा वस्तुओं को घर में स्थान देने से कभी आर्थिक अभाव का सामना नहीं करना पड़ता।

PunjabKesari panch parva
Dhanteras and Diwali upay : आईए जानें कौन सी हैं वो वस्तुएं और उपाय
धनतेरस या दीपावली को सूर्यास्त के बाद कौड़ियां रखकर धन कुबेर और देवी लक्ष्मी का पूजन करें। आधी रात के उपरांत कौड़ियां घर के किसी कोने में गाड़ दें। धन प्राप्ति के योग बनने लगेंगे।

कुबेर यंत्र लाएं, उसे दुकान के गल्ले या तिजोरी में स्थापित करें। फिर 108 बार इस मंत्र का जाप करें।

PunjabKesari panch parva
Kuber mantra मंत्र
ऊँ यक्षाय कुबेराय वैश्रवणाय धन्य धन्याधिपतये धन धान्य समृद्धि में देहित दापय स्वाहा

धन संबंधित परेशानियों का अंत होगा।

महालक्ष्मी यंत्र को घर अथवा कार्य स्थान पर स्थापित करें। जनश्रुति के अनुसार यह यंत्र जहां स्थापित होता है वहां स्वर्ण वर्षा होने लगती है।

PunjabKesari panch parva
घर में रखी चांदी, सिक्के और रुपयों का केसर और हल्दी लगाकर पूजन करें। बरकत बढ़ेगी।

लक्ष्मी मंदिर में कमल के फूल चढ़ाएं, सफेद रंग के मिष्ठान का भोग लगाएं। धन से संबंधित सभी परेशानियों का नाश होगा।

PunjabKesari panch parva
जीवन में धन का प्रवेश करवाने के लिए संध्या समय घर के ईशान कोण में गाय के शुद्ध घी का दीपक लगाएं। बाती के लिए मौली का प्रयोग करें। जब दिया प्रज्वलित हो जाए तो उसमें थोड़ा सा केसर भी डालें।

चांदी से निर्मित लक्ष्मी-गणेश की प्रतिमाएं लाएं। प्रतिदिन इनका पूजन करने से घर में धन, सुख और वैभव वास करते हैं।

PunjabKesari panch parva
अष्टसिद्धि व नवनिधि की चाह करने वाले जातक श्रीकनकधारा यंत्र की स्थापना घर अथवा दुकान में करें।

श्रीमंगल यंत्र को घर में स्थापित करें, प्रतिदिन इसका पूजन करने से अपार संपत्ति की प्राप्ति होती है।

PunjabKesari panch parva

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Niyati Bhandari

Recommended News

Related News