Diwali: गरीबी और मुसीबत के सैलाब से बचें, दिवाली पर न करें ये काम

Friday, Nov 03, 2023 - 08:07 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

Diwali 2023: दीप पर्व आने को कुछ दिन शेष हैं। मां लक्ष्मी को अपने घर-परिवार में आमंत्रित करने के लिए हर संभव प्रयास किया जाता है। कुछ ऐसे काम हैं, जो दिवाली पर किए जाएं तो गरीबी और मुसीबत का सैलाब आ जाता है...


काम भावना से दूर रहें, ब्रह्मचार्य का पालन करें।

दीवाली खुशियों की रोशनी का पर्व है। विशेष सावधानियां बरतते हुए किसी भी प्रकार की द्वेष भावना एवं सामाजिक बुराइयों से दूर रहने का संकल्प करें।

जुआ खेलना सामाजिक बुराई मानी जाती है और सरकार ने भी इस पर पाबंदी लगा रखी है लेकिन ज्योति पर्व दीपावली पर जुआ खेलने की परंपरा सदियों से चली आ रही है । इस त्योहार पर लोग जुआ शगुन के रूप में खेलते हैं। मान्यताओं के अनुसार दीपावली पर जुआ खेलने को बुराई नहीं समझा जाता है। धारणा के अनुसार जो व्यक्ति दीपावली के दिन जुआ खेलेगा, उसके परिवार में पूरे वर्ष सुख-समृद्धि कायम रहेगी। देवी लक्ष्मी कभी भी ऐसे लोगों के घर में नहीं आती।
 
न स्वयं धूम्रपान करें तथा न किसी को करने दें ताकि किसी प्रकार की आगजनी की घटना को रोका जा सके।

कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने में अपने कर्तव्य का निर्वहन निष्ठापूर्वक करें। 


आतिशबाजी फूंककर धन एवं पर्यावरण की बर्बादी से बचते हुए हमें अपने घर-गली को दीपों की रोशनी से जगमग करके प्रदूषण रहित दीवाली मनाकर सहयोग देना चाहिए। 

पारिवारिक सदस्यों को एक समान तोहफे भेंट करें, किसी भी तरह का भेद न करें।

ताजे फूलों से घर का मुख्य द्वार और मंदिर सजाएं। 

अपने से बड़ों के चरण स्पर्श करें और आशीर्वाद लें।

वाद-विवाद से दूर रहें।


किसी भी तरह का कोई नशा न करें। 

स्नान करने के उपरांत पूजा की तैयारी आरंभ करें।

दीप पर्व पर रात को सोना नहीं चाहिए, सारी रात जागकर लक्ष्मी मंत्रों का जाप करना चाहिए। 

दीवाली वाले दिन घर में कोई भी याचक आए तो उसे खाली हाथ न लौटाएं, अपनी क्षमता के अनुसार कुछ न कुछ अवश्य दें।  

 

Niyati Bhandari

Advertising