Diwali 2025: कैलिफोर्निया में दिवाली पर अवकाश घोषित

punjabkesari.in Thursday, Oct 09, 2025 - 07:41 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

 न्यूयॉर्क (प.स.): भारतीय प्रवासियों के लिए एक ऐतिहासिक घटनाक्रम में कैलिफोर्निया ने दीवाली पर आधिकारिक राजकीय अवकाश घोषित कर दिया है। इस तरह कैलिफोर्निया अमरीका का तीसरा राज्य बन गया है, जिसने भारत के इस प्रकाश पर्व को आधिकारिक तौर पर अवकाश के रूप में मान्यता दी है।

कैलिफोर्निया के गवर्नर गेविन न्यूसम ने घोषणा की कि उन्होंने विधानसभा सदस्य ऐश कालरा द्वारा दीवाली को राजकीय अवकाश घोषित करने वाले विधेयक पर हस्ताक्षर कर दिए हैं। सितम्बर में दीवाली को आधिकारिक राजकीय अवकाश घोषित करने वाला ‘एबी 268’ नामक विधेयक कैलिफोर्निया विधानमंडल के दोनों सदनों में सफलतापूर्वक पारित हो गया था, जिस पर न्यूसम के अंतिम निर्णय की प्रतीक्षा थी।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Prachi Sharma

Related News