Kundli Tv- क्या यमराज ने इस रूप में लिया था दूसरा जन्म?

Friday, Aug 31, 2018 - 11:10 AM (IST)

ये नहीं देखा तो क्या देखा (देखें Video)
महात्मा विदुर एक दासी पुत्र थे, लेकिन फिर भी महाभारत में इनका बहुत अहम रोल रहा है। क्योंकि इनके अंदर ज्ञान का सागर था। इनकी नीतियां महाभात के युद्ध में अहम भूमिका रही है। लेकिन क्या आपको पता है कि विदुर जी किसका पुनः अवतार है। अगर नहीं, तो आइए आपको बताते हैं, कि विदुर जी और किसी का नहीं बल्कि यमराज का अवतार थे। आपको जानकर हैरानी होगी लेकिन यह सच है, मैत्रेय जी ने विदुर से कहा कि मांडव्य ऋषि के शाप के कारण ही तुम यमराज से दासी पुत्र बने।जिसकी कथा कुछ इस प्रकार है-

एक बार कुछ चोरों ने राजकोष से चोरी की। जैसे ही चोरी का समाचार फैला राज कर्मचारी चोरों की खोज में भाग निकले। जब चोरों को पता लगा कि राज्य के सिपाही और लोग उनका पीछा कर रहे हैं तो वह घबरा गए। माल के साथ उनका भागना मुश्किल हो गया था। मार्ग में मांडव्य ऋषि का आश्रम आया। चोर आश्रम में चले गए। चोरों ने चोरी का सारा माल आश्रम में छिपा दिया और वहां से भाग गए। सैनिक पीछा करते हुए मांडव्य ऋषि के आश्रम में आ गए। वहां छानबीन करने के बाद उन्हें चोरी का माल बरामद हुआ। मांडव्य ऋषि ध्यान में थे। राज कर्मचारियों की भाग-दौड़ की आवाज़ से उनका ध्यान भंग हुआ। उन्होंने मांडव्य ऋषि को ही चोर समझा। उन्हें पकड़ लिया और राजा के पास ले गए। राजा ने उन्हें फांसी की सज़ा सुना दी।

मांडव्य ऋषि को वध स्थल पर लाया गया। वह वहीं पर गायत्री मंत्र का जाप करने लगे। जब राज कर्मचारी उन्हें फांसी देने लगे तो मांडव्य ऋषि को फांसी न लगती। यह सब देखकर कर्मचारी और स्वयं राजा भी हैरान हो गए। सारे कर्मचारी यह सोचने लगे कि कि आख़िर एेसा क्यों और कैसे हो सकता है। क्योंकि फांसी से तो कोई नहीं बच सकता, लेकिन इस ऋषि को फांसी क्यों नहीं लग रही। क्या कारण है।

यह निश्चित ही कोई तपस्वी है। राजा को पश्चाताप हुआ। ऋषि से क्षमा मांगी। ऋषि ने कहा, ‘‘राजन, मैं तुम्हें तो क्षमा कर दूंगा, लेकिन यमराज को क्षमा नहीं करूंगा, पूछूंगा, मुझे मृत्युदंड क्यों दिया गया? जब मैंने कोई पाप नहीं किया था। मैं न्यायाधीश यमराज को दंड दूंगा?’’

अपने तपोबल से मांडव्य ऋषि यमराज की सभा में गए। यमराज से पूछा, ‘‘यमराज ! जब मैंने कोई पाप नहीं किया था। तो मुझे मृत्युदंड क्यों दिया गया? मेरे किस पाप का दंड आपने दिया?’’

ऋषि के पूछने पर यमराज भी हिल गए। यमराज ऋषि से नहीं डरे, ऋषि की तप साधना से डरे। तप से ऋषियों की देह और वचन पवित्र हो जाते हैं। इसीलिए, जो वो कह देते हैं, वो हो जाता है। क्योंकि तप ही व्यक्ति को पवित्र करता है। भक्ति ही आदमी को पवित्र करती है। ऋषि का प्रश्न सुन यमराज कांप गए।

कहा, ‘‘ऋषिवर, जब आप तीन वर्ष के थे, तो आपने एक तितली को कांटा चुभोया था।उसी पाप के कारण ही आपको यह दंड मिला। जाने-अनजाने में जो, भी पाप किया जाए उसका दंड भुगतना ही पड़ता है। परमात्मा को पुण्य तो अर्पण किए जा सकते हैं, पाप नहीं।’’

मांडव्य ऋषि ने कहा, ‘‘शास्त्र के अनुसार यदि अज्ञानवश कोई मनुष्य पाप करता है, तो उसका दंड उसे स्वप्न में दिया जाना चाहिए। लेकिन आपने शास्त्र के विरूद्ध निर्णय किया। अज्ञानावस्था में किए गए पाप का फल आपने मुझे मृत्युदंड के रूप में दिया। आपको मेरे उस पाप का दंड मुझे स्वप्न में ही देना चाहिए था। यमराज, तुमने मुझे गलत ढंग से शास्त्र के विरूद्ध दंड दिया है, यह तुम्हारी अज्ञानता है। इसी अज्ञान के कारण ही, मैं तुम्हें शाप देता हूं कि तुम दासी पुत्र के रूप में जन्म लो, मनुष्य योनि में जाओ।’’

मैत्रेय ऋषि कहते हैं, ‘‘बस विदुर, इसी कारण तुम्हें मनुष्य योनि में, दासी पुत्र के रूप में जन्म लेना पड़ा। तुम कोई साधारण मनुष्य नहीं हो, तुम तो यमराज का अवतार हो कोई किसी की उंगली काटेगा तो उसकी उंगली भी एक दिन ज़रूर कटेगी, कोई किसी की हत्या करेगा, तो उसकी भी एक दिन हत्या होगी।

बचपन में ऋषि मांडव्य ने तितली को कांटा चुभोया था इसलिए उन्हें सूली पर चढ़ना पड़ा और यदि तितली मर जाती तो ऋषि को भी मरना पड़ता।
शुक्रवार का ये टोटका पार्टनर को Extra Marital Affair से बचाएगा !  (देखें Video)

Jyoti

Advertising