Dharmik Katha In Hindi- सच्चे साधु की पहचान!

punjabkesari.in Tuesday, Mar 29, 2022 - 11:20 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
एक बार संत फ्रांसिस अपने शिष्य लियो के साथ कहीं जा रहे थे। रात हो चली थी और बहुत तेज बारिश भी हो रही थी। वे कच्ची सड़क पर चल रहे थे इसलिए उनके कपड़े कीचड़ से लथपथ हो गए थे। अचानक संत फ्रांसिस ने पूछा, ‘‘क्या तुम जानते हो कि सच्चे साधु कौन होते हैं? लियो चुपचाप सोचते रहे।’’
PunjabKesari aDharmik Katha In Hindi, Dharmik Story In Hindi, Lok katha In hindi, Dharmik Hindi katha, Dant Katha in Hindi, हिंदी धार्मिक कथा, Motivational Concept, Dharm
उन्हें मौन देख फ्रांसिस ने ही फिर कहा, ‘‘सच्चा साधु वह नहीं होता जो किसी रोगी को ठीक कर दे या पशु-पक्षियों की भाषा समझ ले। सच्चा साधु वह भी नहीं होता जिसने घर-परिवार से नाता तोड़ लिया हो या जिसने मानवता के लिए अपना जीवन समर्पित कर दिया हो। लियो को यह सुनकर बहुत आश्चर्य हुआ।’’

उन्होंने पूछा, ‘‘फिर सच्चा साधु कौन होता है?’’ 

फ्रांसिस बोले, ‘‘कल्पना करो, इस अंधेरी रात में हम जब शहर पहुंचें और नगर का द्वार खटखटाएं। चौकीदार पूछे, कौन? और हम कहें-दो साधु। इस पर वह कहे-मुफ्तखोरो! भागो यहां से, न जाने कहां-कहां से चले आते हैं।’’ 

लियो की हैरानी बढ़ती जा रही थी।
PunjabKesari aDharmik Katha In Hindi, Dharmik Story In Hindi, Lok katha In hindi, Dharmik Hindi katha, Dant Katha in Hindi, हिंदी धार्मिक कथा, Motivational Concept, Dharm

फ्रांसिस ने फिर कहा, ‘‘सोचो, ऐसा ही व्यवहार और जगहों पर भी हो। हमें हर कोई उसी तरह दुत्कारे। अपमानित करे यदि हम नाराज न हों, उनके प्रति थोड़ी भी कटुता हमारे मन में न आए तो यही सच्ची साधुता है। साधु होने का मापदंड है हर परिस्थिति में समानता और सहजता का व्यवहार।’’

इस पर लियो ने सवाल किया, ‘‘लेकिन इस तरह का भाव तो एक गृहस्थ में भी हो सकता है। तो क्या वह भी साधु है?’’ 

फ्रांसिस ने कहा, ‘‘बिल्कुल! जैसा कि मैंने पहले ही कहा कि सिर्फ घर छोड़ देना ही साधु होने का लक्ष्ण नहीं है। साधु के गुणों को धारण करना ही साधु होना है और ऐसा कोई भी कर सकता है।’’


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Jyoti

Related News