भोजन से जुड़ी ये बातें, क्या आप जानते हैं?

Thursday, Mar 03, 2022 - 04:53 PM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

चाहे आप बाहर खाना खा रहे हों या घर पर, चाहे आप पूरे परिवार के साथ या किसी दोस्त के घर खाना खाने गए हों, आपके लिए अच्छे टेबल मैनर्स सीखना बेहद जरूरी है। भोजन कैसे किया जाता है। यह भी जीवन का एक सबसे बड़ा सलीका है, जो आपके शिष्टाचार को बताता है इसलिए आपको खाने के सही तरीके और टेबल पर खाने के दौरान किस तरह का व्यवहार करना चाहिए, इन सब चीजों के बारे में जरूर समझाना चाहिए।

कई बार चबाने के तरीके, चम्मच पकड़ने या खाना गिराने जैसी आदतों की वजह से कपड़े तो खराब होते ही हैं, साथ ही लोगों के सामने शर्मिंदगी भी महसूस होती है।
खाने के टेबल पर आने से पहले हमेशा हाथ-मुंह धोएं। टेबल पर बैठने के तरीके के बारे में जानें कि टेबल पर हमेशा पीठ सीधी करके बैठना चाहिए।इसके अलावा पैरों को हिलाने या हाथों को दूसरे की जगह पर न रखना भी जरूरी है।

हमेशा टेबल पर अपनी बारी आने का इंतजार करें, न कि खाना लेने की जल्दीबाजी करें।

हमेशा सब्र से अपनी बारी का इंतजार करें और दूसरों को भी सम्मान दें।

भोजन शुरू करने से पहले ईश्वर का धन्यवाद करना भी न भूलें।

ठीक ढंग से बर्तन और चम्मचों का उपयोग करना भी आपको सीखना चाहिए, खासकर चम्मच से कैसे खाना चाहिए, यह जरूर समझें।

अगर सभी के साथ खाना खाने बैठे हैं तो सभी लोगों के खाना शुरू करने के बाद ही खाना खाएं और जब सभी खाकर उठें, तभी उठना चाहिए।

खाना खाते समय मुंह बंद करके खाना चबाना चाहिए और साथ ही मुंह भरकर खाने से परहेज करें। बेहतर होगा कि छोटे-छोटे टुकड़े करके खाना खाया जाए।

Jyoti

Advertising