Dhanteras diwali shopping : राशि अनुसार करें शॉपिंग, होगा धन लाभ

Thursday, Nov 09, 2023 - 02:33 PM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

Dhanteras diwali shopping: धनतेरस को धन त्रयोदशी और धन्वंतरि जयंती के नाम से जाना जाता है क्योंकि इस दिन समुद्र-मंथन के समय भगवान धन्वन्तरि अमृत कलश लेकर प्रकट हुए थे, यही कारण है कि इस अवसर पर बर्तन खरीदने व खरीदारी की परंपरा है। कहते हैं कि धनतेरस पर खरीदारी करने से घर में बरकत आती है। निर्णय-सिन्धु और स्कन्द पुराण के अनुसार कार्तिक मास की त्रयोदशी को संध्या के वक्त घर के मेन गेट पर दीपक अर्पित करना चाहिए। दीपावली से दो दिन पूर्व आने वाले धन त्रयोदशी अथवा धनतेरस त्यौहार पर अधिकतर गहनों और बर्तनों की खरीदारी की जाती है। ज्योतिष विद्वानों के अनुसार यदि राशि अनुसार शॉपिंग की जाए तो यह सोने पर सुहागे का असर दिखाती है।


राशि अनुसार करें शॉपिंग, होगा धन लाभ

मेष: रसोई से संबंधित इलेक्ट्रॉनिक सामान, प्रॉपर्टी में करें निवेश।

वृष: हॉट केस, पीतल का घरेलू सामान अथवा मॉड्यूलर रसोई से संबंधित सामान।

मिथुन: पर्स, बैग, ट्राली बैग या ट्रेवलिंग के वक्त होने वाले सामान की खरीदारी करें।

कर्क: चांदी का सामान विशेषकर सिक्का, जिस पर देवी लक्ष्मी और गणेश जी अंकित हों।


सिंह: वैसे तो सोना खरीदना शुभ रहेगा, सामर्थ्य न हो तो पीतल खरीदें।

कन्या: महिलाएं कानों की शोभा बढ़ाने वाला कोई भी ईयररिंग खरीदें। पुरुष महापुरुषों द्वारा लिखित किताब अथवा पेन खरीदें।

तुला: बिजनेस मैन के लिए तराजू खरीदना शुभता लाएगा। बाथरूम से संबंधित सामान।

वृश्चिक: टीवी, लैपटॉप, टेबल लैंप जैसा सामान खरीदें, तांबे से संबंधित चीजें भी शुभ रहेंगी। 


धनु : सोने अथवा पीतल की वस्तुएं, घर की साज-सज्जा को ध्यान में रखकर भी सामान की खरीदारी कर सकते हैं।

मकर : लोहे की चीज अथवा वाहन आदि खरीदें।

कुम्भ : हाथ पर बांधने के लिए अथवा दीवार पर टांगने के लिए घड़ी। बर्तन जैसे तवा, कढ़ाई आदि भी ले सकते हैं।

मीन : सोना और कपड़ा खरीदना शुभ रहेगा।

Niyati Bhandari

Advertising