Devprayag Sangam: देवप्रयाग संगम के 100 मीटर दायरे में नहीं ले पाएंगे सेल्फी

punjabkesari.in Friday, May 24, 2024 - 09:02 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

श्रीनगर (नवोदय टाइम्स): देवप्रयाग में विश्व प्रसिद्ध गंगा संगम पर तीर्थ यात्रियों व पर्यटकों की सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस ने यहां 100 मीटर दायरे तक सैल्फी लेना पूरी तरह प्रतिबंधित कर दिया है। सैल्फी लेते पकड़े जाने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। 

पुलिस ने संगम स्थल पर इस संबंध में चेतावनी के बोर्ड व पोस्टर भी लगाए हैं। थाना प्रभारी महिपाल सिंह रावत ने बताया कि देवप्रयाग संगम पर पूरे वर्ष बड़ी संख्या में देश-विदेश से पर्यटक व तीर्थयात्री पहुंचते हैं। कई यात्री यहां संगम तट व नदी किनारे सैल्फी लेने की कोशिश के दौरान हादसे का शिकार हो चुके हैं।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Prachi Sharma

Related News