आज के आज ही कर लें ये उपाय, फिर देखिए कैसे होता है कमाल

Friday, Mar 15, 2019 - 11:31 AM (IST)

ये नहीं देखा तो क्या देखा (VIDEO)
सब जानते हैं कि शुक्रवार का दिन देवी लक्ष्मी को खुश करने का दिन माना जाता है। कहा जाता है कि जो भी इस इन्हें प्रसन्न कर देता है उसके जीवन में कभी भी धन की कमी नहीं होती। तो आइए हम आपको कुछ ऐसा उपाय बताते हैं जिससे आपके जीवन में चल रही पैसों की परेशानी हमेशा-हमेशा के लिए खत्म हो जाए।

उपाय-
शुक्रवार के दिन सूर्योंदय से पहले उठकर स्नान आदि से निर्वित होकर करने घर के ही पूजा स्थल में गाय के घी का दीपक जलाकर इसे लाल रंग के आसन पर रख दें।  इसके बाद लाल फूल, सफ़ेद चावल हाथ में लेकर मां लक्ष्मी का इसी दीपक से आवाहन करें। इतना करने के बाद महालक्ष्मी की स्तुति “लक्ष्मी चालीसा” का श्रद्धापूर्वक 3 बार पाठ  जाप करें। ध्यान रहे कि पूजा के समय शांत, मौन रहे और एकाग्र रहें। इस दौरान अगर कोई बुलाए भी तो उसकी तरफ ध्यान भी बिल्कुल न दें। ज्योतिष के अनुसार लगातार 5 शुक्रवार ऐसा तक करने से कुछ ही दिनों में चमत्कार दिखाई देने लगेगा।

इसके साथ ही देवी लक्ष्मी के कुछ मंत्रों का जाप अवश्य करें।

जयोतिष में बताया गया है कि इस मंत्र जाप करते हुए माता लक्ष्मी को दुर्वा भेंट करनी चाहिए। इससे शुभ फलों की प्राप्ति होती है।
मंत्र-
क्षीरसागरसम्भते दूर्वां स्वीकुरू सर्वदा ।।
ॐ महालक्ष्म्यै नमः दूर्वां समर्पयामि ।

देवी लक्ष्मी के इस मंत्र का जाप करते हुए उन्हें अक्षत अर्पित करना चाहिए। ऐसा करने से पैसों संबंधी परेशानियों से निजात मिलती है।
मंत्र-
अक्षताश्च सुरश्रेष्ठ कुंकुमाक्ताः सुशोभिताः ।
मया निवेदिता भक्त्या गृहाण परमेश्वरि ।।
ॐ महलक्ष्म्यै नमः । अक्षतान समर्पयामि ।।

अगर हो सके तो इस मंत्र का जाप करते हुए देवी लक्ष्मी के आभूषण चढ़ाएं। अगर आभूषण न खरीद पाएं तो फूलों के आभूषण भी अर्पित कर सकते हैं।
मंत्र-
रत्नकंकणवैदूर्यमुक्ताहाअरादिकानि च ।
सुप्रसन्नेन मनसा दत्तानि स्वीकुरूष्व भोः ।।
ॐ क्षुत्पिपासामलां ज्येष्ठामलक्ष्मीं नाशयाम्यहम् ।
अभूतिमसमृद्धि च सर्वां न

मीन संक्रांति पर करें ये स्पेशल उपाय, पूरी होगी मनचाही इच्छा (VIDEO)

Jyoti

Advertising