अकबर रोड का नाम बदलकर महाराणा प्रताप रोड करने की मांग

Wednesday, May 18, 2022 - 09:49 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ 
नई दिल्ली (ब्यूरो) : अखिल भारतीय क्षत्रिय राजपूत महासंघ, दिल्ली के पदाधिकारियों ने मंगलवार को एनडीएमसी उपाध्यक्ष सतीश उपाध्याय से मुलाकात की। महासंघ ने अकबर रोड का नाम बदलकर महाराणा प्रताप रोड करने के लिए मांग पत्र भी सौंपा।  पदाधिकारियों  ने आग्रह करते हुए कहा कि यदि एनडीएमसी अकबर रोड का नाम बदल दे तो यह स्वतंत्रता सेनानियों को सच्ची श्रद्धांजलि होगी। 

उपाध्याय ने कहा कि महाराणा प्रताप एक क्षत्रिय और वीर योद्धा थे, जिन्होंने राजपूताना की धरती पर जीवन भर संघर्ष किया और मुगलों के खिलाफ लड़ाई लड़ी। उन्होंने अपने इतिहास में कई युद्धों में अपना गौरव लहराया। हमारे राजपूताना के इतिहास के पन्नों में महाराणा प्रताप का नाम सर्वोपरि है। वे राजसी और कुशल योद्धा थे और वे बचपन से ही वीर बहादुर थे।

Jyoti

Advertising