Valmiki Jayanti: वाल्मीकि जयंती पर राष्ट्रीय अवकाश की मांग

punjabkesari.in Monday, Mar 04, 2024 - 07:49 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

नई दिल्ली (नवोदय टाइम्स): द्वारका के ककरोला गांव में भारतीय वाल्मीकि धर्म समाज दिल्ली प्रदेश की बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक की अध्यक्षता धर्म समाज के संयोजक डॉक्टर विपिन पिव्हाल ने की। 

इस मौके पर समाज से जुड़े कई मुद्दों पर चर्चा की गई तथा संगठन विस्तार पर जोर दिया गया और वाल्मीकि जयंती पर राष्ट्रीय अवकाश घोषित करने की मांग भी उठाई गई। पिव्हाल ने कहा कि हमें शिक्षा के महत्व को पहचाना है।  हमें अपने बच्चों को शिक्षा अवश्य ही दिलानी है, जिससे कि बच्चे पढ़ लिखकर समाज और देश का नाम रोशन करें। उन्होंने समाज के लोगो से अपील किया कि सभी भारतीय वाल्मीकि धर्म समाज का विस्तार करने में अग्रणीय भूमिका निभाएं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Niyati Bhandari

Related News