दैनिक राशिफल: इन राशि वालों को मिलेगा काम का अच्छा रिर्टन

Sunday, May 17, 2020 - 09:25 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
आज 17 मई, रविवार ज्येष्ठ कृष्ण पक्ष की दशमी तिथि है, जो (प्रात: 12.43 तक) तथा तदोपरांत तिथि एकादशी प्रारं भ हो होगी। तो वहीं इसके अलावा आज पूर्व दोपहर 1.59 तक पूर्वा भाद्रपद नक्षत्र रहेगा, इसके बाद उत्तरा भाद्रपद आरंभ होगा। योग की बात करें तो (17-18 मध्य रात 3.32 तक विष्कुंभ योग रहा तथा बाद में प्रीति शुरू होगा। पंचक लगी रहेगी (पूरा दिन-रात), भद्रा रहेगी (दोपहर 12.43 तक)। इसके अलावा आज विश्व दूरसंचार दिवस मनाया जाएगा। तो वहीं तेलगु पंचांग के अनुसार आज हनुमान जयंती का पर्व मनाया जाएगा। अपना आज का राशिफल जानने के लिए यहां क्लिक करें।


तो वहीं रविवार होने के कारण आज सूर्य देव की पूजा करना काफी खास माना जाता है। ज्योतिष व धार्मिक मान्यताओं के अनुसार इस दिन नवग्रह के राजा सूर्य देव की आराधना के परिणाम स्वरूप हर तरह के रोग से छुटकारा मिलता है। साथ ही ये भी कहा जाता हैै इस दिन इनसे जुड़े खास उपाय किए जाए तो हर प्रकार की इच्छा पूरी होती है। 


यहां जानें इनसे जुड़े खास व लाभकारी उपाय- 
एक थाली में चांदी के सिक्के लेकर उनके ऊपर पूजा सुपारी और कुमकुम लगा दें। अब नारियल को जल से भरे तांबे के लौटे के ऊपर रख दें। अब हाथ में पांच बत्ती वाला दीपक लें और सूर्यदेव की आरती करें। 

पूजा संपन्न करने के बाद चांदी के सिक्का और पूजा की गई सुपारी को तिज़ोरी या पूजा घर में रख दें। अगले 6 और रविवार तक यही प्रक्रिया दोहराएं। (नोट: सुपारी और सिक्का आप वही इस्तेमाल कर सकते हैं।)

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार इससे तमाम तरह की जायज़ इच्छाओं को सूर्य देव पूरा करते हैं।

Jyoti

Advertising