Daily horoscope : आज इन राशियों का संडे रहेगा कुछ खास

punjabkesari.in Sunday, Nov 23, 2025 - 07:51 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

मेष : धार्मिक तथा सामाजिक कामों में ध्यान, इरादों में मजबूती, मनोबल दबदबा बना रहेगा, आम हालात भी पहले जैसे बने रहेंगे।

वृष: सितारा सेहत के लिए कमजोर, इसलिए खान-पान में पूरी एहतियात बरतनी चाहिए, मन भी परेशान अपसैट सा रहेगा।

मिथुन: व्यापार तथा कामकाज के कामों की दशा अच्छी, यत्नों प्रोग्रामों में कामयाबी मिलेगी, फैमिली फ्रंट पर मधुरता तालमेल बना रहेगा।

कर्क : शत्रु नुकसान पहुंचाने के लिए हाथ से कोई मौका न जाने देंगे, न तो सफर करें और न ही किसी के झांसा में फंसें।

सिंह : संतान के सहयोगी रुख पर भरोसा करना ठीक रहेगा, जो आपकी किसी उलझी, रुकी समस्या को संवारने में इंस्ट्रुमेंटल हो सकता है।

कन्या : प्रॉपर्टी के साथ जुड़े किसी काम के लिए आपकी भागदौड़ अच्छा नतीजा देगी, मान-सम्मान की प्राप्ति, मगर स्वभाव में क्रोध।

Tarot Card Rashifal (23rd November): टैरो कार्ड्स से करें अपने भविष्य के दर्शन

आज का राशिफल 23 नवंबर, 2025- सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा

लव राशिफल 23 नवंबर-  तेरे मस्त-मस्त दो नैन मेरे दिल का ले गए चैन

तुला: बड़े लोग आपके प्रति सॉफ्ट तथा हमदर्दना रुख रखेंगे, शत्रु भी आपकी पकड़ में रहेंगे, तेज प्रभाव बना रहेगा।

वृश्चिक :  टीचिंग, कोचिंग, मेडिसिन, टूरिज्म, कंसल्टेंसी, डिजाइनिंग का काम करने वालों को अपने कामों में भरपूर लाभ मिलेगा।

धनु : अर्थ तथा कारोबारी दशा अच्छी, कोशिशों इरादों में कामयाबी मिलेगी, मन सैर-सफर के लिए राजी रहेगा।

मकर : ध्यान रखें कि अचानक कोई झमेला उभरकर आपकी समस्त प्लानिंग को न अस्त-व्यस्त कर दे।

कुंभ: सितारा धन लाभ के लिए अच्छा, कारोबारी प्लानिंग, प्रोग्रामिंग भी अच्छा रिजल्ट देगी, मगर तबीयत में तेजी बनी रहेगी।

 मीन :सितारा राजकीय काम संवारने, बड़े लोगों में आपकी पैठ, धाक बढ़ाने वाला, शत्रु भी आपके समक्ष अपने आपको कमजोर महसूस करेंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Prachi Sharma

Related News