Daily horoscope: टुडे राशिफल, करियर और स्वास्थ्य की भविष्यवाणी
punjabkesari.in Tuesday, Sep 30, 2025 - 06:52 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
मेष : स्ट्रांग सितारा आपकी प्लानिंग, प्रोग्रामिंग को आगे बढ़ाने में काफी सपोर्टिव तथा हैल्पफुल होगा, इरादों में मजबूती बनी रहेगी।
वृष: सितारा चूंकि सेहत के लिए ढीला है, इसलिए खान-पान सहित हर क्षेत्र में एहतियात बरतनी ठीक रहेगी, सफर भी न करें।
मिथुन: कारोबारी कामों की स्थिति संतोषजनक, जिस काम के लिए मन बनाएंगे उसमें कामयाबी मिलेगी, फैमिली फ्रंट पर सद्भाव बना रहेगा।
कर्क : कामजोर सितारा तथा डरे-डरे मन के कारण आप किसी भी काम को हाथ में लेने में घबराहट महसूस करेंगे, सफर भी टाल दें।
सिंह : आम तौर पर स्ट्रांग सितारा हर फ्रंट पर आपके कदम को बढ़त की तरफ रखेगा, धार्मिक तथा सामाजिक कामों में ध्यान।
कन्या : जायदादी कामों के लिए सितारा अच्छा, मान-सम्मान की प्राप्ति, हाई मोरल के कारण आप हर काम हाथ में लेने की हिम्मत रखेंगे।
आज का राशिफल 30 सितंबर, 2025- सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा
Tarot Card Rashifal (30th September): टैरो कार्ड्स से करें अपने भविष्य के दर्शन
लव राशिफल 30 सितंबर- तेरे संग चैन भी मुझको तेरे संग बेकरारी है
तुला: आम तौर पर स्ट्रांग सितारा आपको हिम्मती, उत्साही तथा कामकाजी तौर पर व्यस्त तथा एक्टिव रखेगा।
वृश्चिक : सितारा धन लाभ वाला, कारोबारी टूरिंग भी लाभप्रद, कामकाजी प्लानिंग, प्रोग्रामिंग को आगे बढ़ाना भी सही रहेगा।
धनु : व्यापार तथा कामकाज की दशा अच्छी, सफलता साथ देगी, शीत वस्तुओं तथा पानी का मर्यादित इस्तेमाल करना सही रहेगा।
मकर : सितारा उलझनों, झगड़ों, पेचीदगियों वाला, इसलिए न तो कोई कदम जल्दबाजी में उठाएं और न ही किसी काम के लिए पहल करें।
कुम्भ: टीचिंग, कोचिंग, मेडिसिन, टूरिज्म,कंसल्टेंसी, पब्लिशिंग का काम करने वालों को अच्छा लाभ मिलेगा।
मीन: सफलता साथ देगी, अफसरों में आपका प्रभाव-लिहाज बना रहेगा, विरोधी भी आपकी पकड़ में रहेंगे।