Dahi Handi Utsav: दही हांडी उत्सव में 63 गोविंदा घायल

punjabkesari.in Wednesday, Aug 28, 2024 - 07:40 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

मुम्बई (एजैंसी): मुम्बई में मंगलवार को दही हांडी उत्सव के तहत मानव पिरामिड बनाने में शामिल 63 गोविंदा घायल हो गए। मुम्बई और राज्य के अन्य हिस्सों में यह उत्सव पारंपरिक उत्साह एवं उल्लास के साथ मनाया जा रहा है। उत्सव के तहत दही हांडी के प्रतिभागी बहु-स्तरीय मानव पिरामिड बनाते हैं और हवा में लटकी दही हांडी को तोड़ते हैं। 

महाराष्ट्र के कई हिस्सों और अन्य जगहों पर यौन उत्पीड़न के मामलों के मद्देनजर, कई गोविंदा समूहों ने मुंबई, ठाणे और अन्य स्थानों पर दही हांडी फोड़ते हुए बैनर और पोस्टर के माध्यम से सामाजिक संदेश भी प्रदर्शित किए। कई महिला गोविंदा समूह भी मानव पिरामिड बनाकर दही हांडी तोड़ने की कोशिश करते नजर आए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Prachi Sharma