रीजनल आउटरीच ब्यूरो द्वारा आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रमों में महाराष्ट्र के लोकनृत्य रहे मुख्य आर्कषण

Wednesday, Oct 13, 2021 - 01:46 PM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
कटड़ा, (अमित): जारी नवरात्रों के उलक्ष्य पर सोमवार शाम कटड़ा के हायर सेकेंडरी स्कूल में रीजनल आउटरीच ब्यूरो द्वारा आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रमों के दौरान महाराष्ट्र के नृत्य दुर्गा स्तूति सहित लोकनृत्य मुख्य आकर्षण का केंद्र रहे। 

सोमवार की शाम आयोजित कार्यक्रम के दौरान निदेशक पर्यटक विभाग विवेकानंद राय मुख्य अतिथि के रु  में उ स्थित रहे। जिनके द्वारा विधिवत तरीके से कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए कलाकारों की हौंसला अफजाई भी की गई।  इस दौरान इस आयोजन में विशेष भूमिका निभाने वाले रिजिनल आउटरीच ब्यूरो के कलाकारों को भी मुख्य अतिथि द्वारा सम्मानित किया गया। इस दौरान उप निर्देशक पर्यटक विभाग कटड़ा अंबिका वाली, मानिक राठौर, रणजीत कौर, राकेश वजीर, वीरेंद्र केसर, श्याम लाल शर्मा, शिवकुमार शर्मा भी विशेष रू  से उपस्थित रहे।

इस आयोजन के दौरान लियो गु्र  द्वारा मैजिक शो का भी आयोजन किया गया जिसक  मंडाल में मौजूद दर्शकों द्वारा काफी आनंद उठाया गया। वहीं चमन मोटू गु्र द्वारा माता की भेंट की प्रस्तुति ने भी दर्शकों के मन को काफी भाया।

अमित शर्मा
poloelex77@gmail.com

Jyoti

Advertising