Crassula Plant: घर में लगाएं ‘लक्की ट्री’, पैसों की बारिश कर देगा ये पौधे

Sunday, Jan 01, 2023 - 04:45 PM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

Crassula Plant benefits: घर में क्रासुला का पौधा लगाकर घर पर हावी नकारात्मक ऊर्जा को भगाया जा सकता है। इस पौधे को बहुत ही भाग्यशाली माना गया है। इसे लगाने से घर में धन की आमद बढ़ जाती है और कभी पैसे की किल्लत भी नहीं रहती।


Crassula Plant in vastu shastra: क्रासुला के पौधे को आम भाषा में जेड ट्री, लकी ट्री, मनी ट्री भी कहते हैं। वास्तु में इसे ‘धन का पौधा’ कहा जाता है। इसे घर में सही दिशा में लगाया जाए तो ये घरवालों के लिए बेहद भाग्यशाली सिद्ध होता है।

वास्तु कहता है कि इसे लगाते वक्त ध्यान रखें कि इसे घर में एंट्री गेट यानी प्रवेश द्वार के दाहिनी ओर रखा जाए, तब यह ज्यादा फल देता है। इतना भी ध्यान रखना चाहिए कि इस पर कभी-कभार सूर्य की रोशनी भी जरूर पडऩी चाहिए। दक्षिण दिशा में लगाए जाने पर यह उल्टे फल भी देने लगता है जिससे घर में धन की हानि होती है।


सिक्के जैसे आकार के पत्तों वाला यह पौधा देखने में बहुत ही सुंदर दिखता है, इसे ज्यादा देखभाल की जरूरत नहीं क्योंकि ये छांव में भी आकार फैला लेता है।  

वास्तु और फेंगशुई में इसे धन खींचने वाला पौधा माना गया है, मान्यताओं के अनुसार अगर आपके हाथ में धन नहीं टिक रहा है तो इस पौधे को लगाने से धन का संचय होगा।

Niyati Bhandari

Advertising