चार धाम यात्रा पर मंडरा रहा कोरोना का संकट

Friday, Apr 10, 2020 - 03:17 PM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

देहरादून (वार्ता): उत्तराखंड में अर्थव्यवस्था की रीढ़ माने जाने वाली चार धाम यात्रा पर कोरोना वायरस महामारी का संकट मंडराने लगा है। राज्य सरकार ने यात्रा शुरू करने में असमर्थता व्यक्त की है।

26 अप्रैल को अक्षय तृतीया से शुरू होने वाली इस यात्रा में अभी 20 दिन हैं लेकिन राज्य में कोरोना वायरस फिलहाल नियंत्रण में नहीं है इसलिए राज्य सरकार ने भी यात्रा के आयोजन से हाथ खड़े कर दिए हैं।

राज्य के पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने गुरुवार को कहा कि चार धाम यात्रा के आयोजन पर फैसला केंद्र सरकार ही करेगी। उन्होंने कहा कि चारों धामों के कपाट तो विधि-विधान के साथ मुहूर्तानुसार ही खुलेंगे लेकिन श्रद्धालुओं के लिए यात्रा का फैसला केंद्र को करना है।

 

 

 

 

Niyati Bhandari

Advertising