महाभारत: भीम की राक्षसी पत्नी हिडिंबा के वंशज आज भी यहां रहते हैं

punjabkesari.in Thursday, May 13, 2021 - 11:06 PM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

Mahabharata: महाभारत में कौरव और पांडवों की जंग के बारे में हम सब जानते हैं लेकिन क्या आप यह जानते हैं कि भारत में एक जगह ऐसी भी है, जहां आज भी महाभारत काल के महाबली भीम की राक्षसी पत्नी हिडिंबा के वंशज रहते हैं?

PunjabKesari Connection of Mahabharata Hidimba and Nagaland
इस राज्य का नाम है नागालैंड

PunjabKesari Connection of Mahabharata Hidimba and Nagaland
बता दें कि साल 1961 में इस राज्य का नाम नागालैंड रखा गया जबकि इससे पहले इसे नगा हिल्सा तुएनसांग एरिया कहा जाता था नागालैंड भारत का एकमात्र ऐसा राज्य है, जहां केवल एक ही रेलवे स्टेशन और एक ही हवाई अड्डा है और ये दोनों राज्य के सबसे बड़े नगर दीमापुर में हैं।

PunjabKesari Connection of Mahabharata Hidimba and Nagaland
दीमापुर को नागालैंड का प्रवेश द्वारा माना जाता है। दीमापुर की महाभारत काल की विरासत आज भी पर्यटकों को बहुत आकर्षित करती है।

PunjabKesari Connection of Mahabharata Hidimba and Nagaland

यहां आज भी हिडिंबा का बाड़ा है, जहां राजबाड़ी में स्थित शतरंज की ऊंची-ऊंची गोटियां हैं, जो अब थोड़ी-बहुत टूट चुकी हैं।

PunjabKesari Connection of Mahabharata Hidimba and Nagaland
यहां के लोगों का मानना है कि इन गोटियों से भीम और उनके पुत्र घटोत्कच शतरंज खेलते थे। इस जगह पर पांडवों ने अपने वनवास का काफी समय बिताया था। दीमापुर को कभी ‘हिडिंबापुर’ के नाम से जाना जाता था। इस जगह महाभारत काल में हिडिंब राक्षस और उसकी बहन हिडिंबा रहा करते थे।

PunjabKesari Connection of Mahabharata Hidimba and Nagaland


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Niyati Bhandari

Recommended News

Related News