CM Teerthyatra Yojna: मुख्यमंत्री तीर्थयात्रा योजना की 88वीं ट्रेन रवाना

punjabkesari.in Sunday, Jan 28, 2024 - 08:05 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

नई दिल्ली ( नवोदय टाइम्स ): मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना के तहत शनिवार को 780 बुजुर्गों को लेकर 88वीं ट्रेन  दिल्ली से रामेश्वरम के लिए रवाना हुई। यात्रा से पूर्व सभी तीर्थयात्रियों के लिए त्यागराज स्टेडियम में भजन संध्या का आयोजन किया गया। राजस्व मंत्री आतिशी ने यहां पहुंचकर तीर्थ यात्रियों से मुलाकात की और उन्हें यात्रा टिकट व किट सौंपा।

राजस्व मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल बेटे की भूमिका निभाते हुए दिल्ली के बुजुर्गों को तीर्थ यात्रा करवा रहे हैं। उन्होंने कहा कि अब तक दिल्ली से 87 ट्रेनों के माध्यम से 83 हजार से अधिक बुजुर्गों को तीर्थ यात्रा पर भेजा गया है। उन्होंने कहा कि सीएम का वादा है कि चाहे कितनी भी बाधाएं आ जाएं, लेकिन बुजुर्गों के लिए तीर्थ यात्रा का सिलसिला रुकने नहीं देंगे और हर बुजुर्ग की तीर्थ यात्रा करवाएंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Prachi Sharma

Related News