अमरनाथ गुफा के पास फटे बादल, BSF, CRPF, जम्मू पुलिस के कैंप को भारी नुकसान

Wednesday, Jul 28, 2021 - 07:48 PM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
भारत के विभिन्न राज्यों में बीते कई दिनों से भारी बारिश ने आफत मचा रखी है। तो वहीं अब खबर आई है अमरनाथ से जुुड़ी। जी हां, जम्मू कश्मीर में किश्तवाड़ के बाद अब अमरनाथ गुफा के पास बादल फटने की खबर आई है। अनुमान लगाया जा रहा है अमरनाथ गुफा के पास बादल फटने की वजह से गुफा के आसपास भारी तबाही होने के आसार हैं। तो वहीं , BSF, CRPF, जम्मू पुलिस के कैंप को नुकसान पहुंचा है। हालांकि अभी तक इसमें किसी की जान का नुकसान नहीं हुआ है। बता दें एसडीआरएफ की दो टीम पहले से वहां माजौद हैं, जबकि अब एक और टीम गांदरबल से रेस्क्यू और राहत बचाव के लिए भेज दी गई है। 

जम्मू कश्मीर, हिमाचल और लद्दाख में बादल फटे
बता दें इससे पहले, हिमाचल प्रदेश और केन्द्र शासित प्रदेशों जम्मू कश्मीर और लद्दाख में बारिश के कारण आई बाढ़ से बुधवार को कम से कम 16 लोगों की मौत हो गई। कुदरत के इस कहर ने कई मकानों, खड़ी फसलों और एक लघु पनबिजली संयंत्र को क्षतिग्रस्त कर दिया। अधिकारियों द्वारा जानकारी दी कि जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले के एक सुदूर गांव में बुधवार तड़के 4.30 चार बजे बादल फटने से 7 लोगों की मौत हो गई तथा 17 लोग घायल हुए हैं। जबकि पर्वतीय राज्य में अचानक आई बाढ़ में कम से कम 9 लोगों की मौत हो खबर तथा दो लोगों के घायल होने की और 7 लोगों की लापता होने की खबर सामने आई है। किश्तवाड़ में बादल फटने से हुई जनहानि पर शोक व्यक्त करते हुए राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कहा कि उन्हें लोगों की मौत से गहरा दुख हुआ है। तो वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी केंद्र किश्तवाड़ की स्थिति पर करीब से नजर रखे हुए है। प्राप्त जानकारी के अनुसार अमरनाथ गुफा के पास फटे बादल के कारण रोज़ाना सुबह-शाम होने वाली आरती की लाइव प्रसारण भी नहीं किया गया। 
 

Jyoti

Advertising