यरूशलम में 700 साल बाद बंद हुआ पवित्र कब्र वाला चर्च

Tuesday, Apr 07, 2020 - 09:01 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

यरूशलम (इंट): कोरोना वायरस के कारण यरूशलम में 700 साल बाद पवित्र कब्र वाले चर्च को बंद कर दिया गया है। माना जाता है कि ईसा मसीह को यहीं पर सूली पर लटकाया गया था और यहीं पर दफनाया भी गया था, इस वजह से इस पवित्र स्थल की काफी मान्यता है।

इससे पहले यह चर्च 1349 में बंद किया गया था। यूरोप में 1347 में ब्लैक प्लेग फैला था जिसने एशिया को भी अपनी चपेट में ले लिया था।

 

 

Niyati Bhandari

Advertising