Kundli Tv- छोटी दिवाली पर करें ये टोटका मिलेगी GOOD HEALTH

Tuesday, Nov 06, 2018 - 11:33 AM (IST)

ये नहीं देखा तो क्या देखा (VIDEO)
छोटी दिवाली पर प्राचीन काल से ही हमारे समाज में दीप दान करने की प्रथा रही है। मान्यता है कि आज के दिन दीप दान करने से खुद के अन्दर के अंधकार के साथ-साथ पिछले जन्म के पाप भी धुल जाते हैं। साथ ही जीवन में एक नई रोशनी का संचार होता है। तो वहीं एक मान्‍यता ये भी है कि इस दिन जो व्‍यक्ति सूर्योदय से पहले तिल का तेल लगाकर अपामार्ग, जो कि एक प्रकार का पौधा है, जिसे चिचिंटा या लट जीरा भी कहा जाता है, इस पेड़ की पत्तियां जल में डालकर स्नान करता है उसे यमराज की विशेष कृपा मिलती है। साथ ही नरक जाने से मुक्ति मिलती है और सारे पाप नष्‍ट हो जाते हैं। 

घर से रोग और दरिद्रता दूर करने के लिए मुख्यद्वार पर विशेष यमराज मंत्र का जाप करते हुए दीपदान करें- यं यमराजाय नमः॥ 

पारिवारिक रोग मुक्ति के लिए सभी परिजनों के सिर से 4 काली मिर्च के दाने वारकर कपूर से जला दें। 

खूबसूरत व जवान बने रहने के लिए श्रीकृष्ण पर चढ़ा हल्दी-चंदन का लेप शरीर पर लगाएं।

छोटी दिवाली के दिन जहां घर की सफाई की जाती है, वहीं घर से हर प्रकार का टूटा-फूटा सामान भी फैंक देना चाहिए। घर में रखे खाली पेंट के डिब्बे, रद्दी, टूटे-फूटे कांच या धातु के बर्तन, किसी प्रकार का टूटा हुआ सजावटी सामान, बेकार पड़ा फर्नीचर व अन्य प्रयोग में न आने वाली वस्तुओं को यमराज का नरक माना जाता है इसलिए ऐसी बेकार वस्तुओं को घर से हटा देना चाहिए। जहां स्वच्छता होती है, वहां रोग पनप नहीं पाते। महालक्ष्मी भी उसी घर में रहती हैं, जहां गृहस्थी का कुशल प्रबंध हो, जहां सदा स्वच्छता रहती है, घर के सदस्य मृदुभाषी और सौहार्द बनाए रखने वाले हों, परिवार में बड़े-बूढ़ों की सेवा होती है, जिस घर के द्वार से कोई भूखा-असहाय खाली न लौटे, जहां स्त्रियों का अनादर या शोषण न हो।

आखिर एक अप्सरा को क्यों छोड़ना पड़ा स्वर्ग ? (VIDEO)

Niyati Bhandari

Advertising