अब चिंतपूर्णी बस स्टैंड से मंदिर तक सुनाई देंगी माता की भेंटें, मंदिर ट्रस्ट ने किया ऑडियो-विजुअल प्रोजैक्ट का शुभारंभ

Monday, Apr 03, 2023 - 08:17 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

चिंतपूर्णी (हिमांशु): मंदिर न्यास ने अपनी सुविधाओं को बढ़ावा देने की कड़ी में नया क्रम जोड़ा है। अब बस स्टैंड से चिंतपूर्णी मंदिर पहुंचने तक श्रद्धालु माता की भेंटें सुनते हुए जाएंगे। मंदिर ट्रस्ट द्वारा ऑडियो-विजुअल प्रोजैक्ट को रविवार को शुरू कर दिया गया।

1100  रुपए मूल्य की जन्म कुंडली मुफ्त में पाएं। अपनी जन्म तिथि अपने नाम, जन्म के समय और जन्म के स्थान के साथ हमें 96189-89025 पर व्हाट्सएप करें

बताते चलें कि इस प्रोजैक्ट में 2 जगह माधो टिल्ला व बस स्टैंड पर बड़े-बड़े प्रोजैक्टर स्थापित होंगे, वहीं 8 से 10 स्थानों पर बेहतरीन साऊंड सिस्टम स्थापित होंगे। साऊंड सिस्टम का रविवार को सफल ट्रायल हुआ, जहां माता की भेंटों से समूचा बाजार गूंज रहा है और श्रद्धालु माता की भेंटों पर झूमने को विवश हैं।

इस संबंध में मंदिर अधिकारी बलवंत पटियाल ने बताया कि आडियो-वीडियो का कार्य 90 फीसदी मुकम्मल हो चुका है। डी.सी. राघव शर्मा ने इस प्रोजैक्ट को नवरात्रों में शुरू करने के निर्देश दिए थे, लेकिन कई जगह वायर डालने की दिक्कत के चलते 2 दिन देरी से आज इस प्रोजैक्ट को चालू कर दिया गया।

Niyati Bhandari

Advertising