Chintpurni: चिंतपूर्णी व नयना देवी में श्रद्धालुओं की भीड़

Sunday, Apr 14, 2024 - 07:39 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

चिंतपूर्णी  (सुनील): धार्मिक स्थल चिंतपूर्णी में संक्रांति के दिन पांचवें नवरात्रे में श्रद्धालुओं की संख्या में वृद्धि दर्ज की गई। डबल लाइन पुराना बस अड्डा पार करते हुए लुधियाना धर्मशाला तक पहुंच चुकी थी जिस कारण श्रद्धालुओं को दर्शन करने के लिए दिक्कतों का सामना करना पड़ा। लिफ्ट पर मंदिर प्रशासन ने अपनी आमदनी बढ़ाने के लिए लाइनों में जा रहे श्रद्धालुओं के लिए परेशानियां खड़ी कर दी हैं। 1100 रुपए जमा करवाकर लिफ्ट पर दर्शन करने के लिए वी.आई.पी श्रद्धालुओं की लाइन लगी हुई थी जिस कारण आम श्रद्धालु जोकि लाइनों में दर्शन के लिए जा रहे थे उन्हें 4 से 5 घंटे का इंतजार करना पड़ रहा था।

कांगड़ा में नगरकोट माता श्री वज्रेश्वरी देवी मंदिर, ज्वालामुखी मंदिर व श्री नयना देवी में शनिवार को बैसाखी के पर्व के उपलक्ष्य पर भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने नवरात्र पूजन किया और अपने घर-परिवार के लिए सुख-समृद्धि की कामना की। कांगड़ा में नगरकोट माता श्री वज्रेश्वरी देवी मंदिर में नवरात्र के चौथे दिन लगभग 4000 श्रद्धालुओं ने मां के दर्शन किए तथा 4 लाख, 2 हजार 339 रुपए का चढ़ावा मंदिर में चढ़ाया। ज्वालामुखी में 18,000 श्रद्धालुओं ने दर्शन किए तथा 7,12,650 का नकद चढ़ावा अर्पित किया। श्री नयना देवी में चौथे नवरात्र के पर 9 लाख 74 हजार 496 नकद, सोना 5 ग्राम 600 मिलीग्राम, चांदी 1 किलो 35 ग्राम और विदेशी मुद्रा के रूप में 132 यू.एस. डॉलर व 60 कनाडा डॉलर चढ़ावे के रूप में प्राप्त हुए।


 

Niyati Bhandari

Advertising