मानो या न मानो: नाम के स्पैलिंग में परिवर्तन ने येद्दियुरप्पा को दिलाया चुनावी लाभ

Monday, Dec 16, 2019 - 07:36 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

इसे संयोग कहें, या कुछ और कि कर्नाटक के मुख्यमंत्री बी.एस. येद्दियुरप्पा का अपने नाम के स्पैलिंग में बदलाव करने के बाद उन्हें शानदार चुनावी लाभ मिला है। केवल येद्दियुरप्पा ही नहीं, बल्कि अन्नाद्रमुक की दिवंगत नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता सहित कई नेता पूर्व में ऐसा कर चुके हैं।

जुलाई में चौथी बार मुख्यमंत्री बनने के साथ ही उन्होंने अपने नाम के अंग्रेजी स्पैलिंग बदल दिए थे और इसे ‘वाईईडीडीवाईयूआरएपीपीए’ की जगह ‘वाईईडीआईवाईयूआरएपीपीए’ कर दिया था। 

ऐसा प्रतीत होता है कि यह बदलाव उन्होंने अंक ज्योतिष से प्रभावित होकर किया। मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ग्रहण से ठीक पहले अपने नाम के स्पैलिंग में बदलाव करने के बाद येद्दियुरप्पा शक्ति परीक्षण में पास हो गए और अब भाजपा ने उनके नेतृत्व में 5 दिसम्बर को 15 सीटों पर हुए उपचुनाव में 12 सीटों पर जीत दर्ज कर ली। इससे उनकी सरकार को बहुमत के साथ आवश्यक स्थिरता प्राप्त हो गई है। 

Niyati Bhandari

Advertising