चिदानंद सरस्वती जी महाराज के 70वें अवतरण दिवस समारोह का आयोजन

Saturday, Jun 04, 2022 - 08:55 AM (IST)

 

ऋषिकेश (ब्यूरो): परमार्थ निकेतन में स्वामी चिदानंद सरस्वती जी महाराज के 70 वें अवतरण दिवस के अवसर पर शुक्रवार को योग गुरु स्वामी रामदेव, श्री रमेश भाई ओझा जी (भाई श्री), अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत श्री रवींद्र पुरी, गीता मनीषी स्वामी ज्ञानानन्द जी, महामंडलेश्वर स्वामी हरि चेतनानंदजी, स्वामी ब्रह्मस्वरूप ब्रह्मचारी जी और अनेकानेक पूज्य संतों का पावन सान्निध्य और आशीर्वाद प्राप्त हुआ।

इस पावन अवसर पर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला, विधानसभा अध्यक्ष (उत्तराखंड)  ऋतु खंडूरी और विभिन्न विशिष्ट अतिथियों ने सहभाग कर स्वामी चिदानंद सरस्वती जी द्वारा वैश्विक स्तर पर किए जा रहे सेवा कार्यों की प्रशंसा की। स्वामी जी के अवतरण दिवस के अवसर पर परमार्थ निकेतन वैश्विक परिवार ने 3 जून से 9 जून 2022 तक एक विशेष 7 दिवसीय गुरू समर्पण सेवा सप्ताह का आयोजन किया है। इस अद्वितीय सेवा सप्ताह समारोह में भारत सहित दुनिया भर के उन सभी विशिष्ट अतिथियों ने सहभाग किया जिन्हें स्वामी जी ने अपनी सेवाओं के माध्यम से प्रेरित और प्रभावित किया है।

Niyati Bhandari

Advertising