सूर्योपासना का महापर्व छठ कल से होगा शुरू

Thursday, Nov 03, 2016 - 03:31 PM (IST)

बिहार में सूर्योपासना का चार दिवसीय महापर्व कार्तिक छठ कल से शुरू होगा। सूर्योपासना के इस पवित्र चार दिवसीय महापर्व के पहले दिन छठव्रती श्रद्धालु नर-नारियों अंत:करण की शुद्धि के लिए कल नहाय खाय के संकल्प के साथ नदियों - तालाबों के निर्मल एवं स्वच्छ जल में स्नान करने के बाद शुद्ध घी में बना अरवा भोजन ग्रहण कर इस व्रत को शुरू करेंगे। वैसे श्रद्धालुओं ने आज से ही पर्व के लिए तैयारियां शुरू कर दी है ।

 

छठ पूजा: चार दिवसीय पर्व पर वैदिक विधि से करें पूजन

 

कल से होगी 'छठ पूजा' आरंभ जानें, सूर्योदय-सूर्यास्त का समय 


महापर्व के दूसरे दिन श्रद्धालु दिन भर बिना जलग्रहण किये उपवास रखने के बाद सूर्यास्त होने पर पूजा करते हैं और उसके बाद एक बार ही दूध और गुड़ से बनी खीर खाते हैं तथा जब तक चांद नजर आए तब तक पानी पीते हैं और उसके बाद से उनका करीब 36 घंटे का निराहार व्रत शुरू होता है।


 

Advertising