Chennai: कुंबकोणम मठ से 4 प्राचीन मूर्तियां, तंजौर चित्रकला जब्त

Friday, Nov 25, 2022 - 08:00 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

चेन्नई  (प.स.): तमिलनाडु के अपराध जांच विभाग (सी.आई.डी.) की मूर्ति शाखा ने कुंबकोणम में एक धार्मिक संस्थान में छिपाई तंजौर चित्रकारी के अलावा कांसे की 4 प्राचीन मूर्तियां बरामद की हैं। पुलिस ने यह जानकारी दी। 

1100  रुपए मूल्य की जन्म कुंडली मुफ्त में पाएं। अपनी जन्म तिथि अपने नाम, जन्म के समय और जन्म के स्थान के साथ हमें 96189-89025 पर व्हाट्सएप करें

हिंदू मुन्नानी के राम निरंजन तथा 20 अन्य सदस्यों की शिकायत के बाद तलाशी के दौरान मूर्ति शाखा के कर्मियों ने भगवान नटराज, तिरुवाची के साथ देवी शिवकामी, तिरुवाची के साथ गणेश, बाला धनदयुत्तपानी की मूर्ति और 63 नयनमार वाली तंजौर चित्रकारी बरामद की। मूर्ति शाखा ने यहां एक विज्ञप्ति में कहा कि यह पता लगाने के लिए जांच की जा रही है कि क्या ये मूर्तियां मंदिरों से चुराई गई थीं।

 

Niyati Bhandari

Advertising