Char dham Yatra 2022: चारों धामों में वीआईपी दर्शन बंद

Saturday, May 14, 2022 - 08:32 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

देहरादून (ब्यूरो): उत्तराखंड के विश्व प्रसिद्ध चारों धामों में श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़ को नियंत्रित करने के लिए सरकार ने एक और कदम उठाया है। अब सभी धामों में वी.आई.पी. गेट को बंद कर दिया गया है। यानी दर्शन करने के लिए आने वाले सभी श्रद्धालुओं को लाइन में खड़े होकर अपनी बारी का इंतजार करना होगा। गुरुवार को इसे केदारनाथ धाम में लागू किया गया था। शुक्रवार से बाकी तीनों धामों (गंगोत्री, यमुनोत्री और बदरीनाथ) में भी लागू कर दिया गया।  

बता दें कि उत्तराखंड में चारधाम यात्रा शुरू हुए एक हफ्ता हो चुका है। अब तक यात्रा पर जाने वाले 28 लोगों की मौत हो चुकी है। ऐसे में सरकार की तैयारियों पर कई सवाल उठ रहे थे। 

केदारनाथ धाम में सबसे ज्यादा भीड़ को देखते हुए सरकार ने केदारनाथ में आईटीबीपी को भी पहली बार तैनात किया है।

Niyati Bhandari

Advertising