Char dham Yatra 2022: बुजुर्ग यात्री स्वास्थ्य परीक्षण के बाद करें चार धाम यात्रा

Monday, Jun 06, 2022 - 07:56 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

देहरादून (एजैंसी): उत्तराखंड में चार धाम यात्रा पर आ रहे श्रद्धालुओं की मौत के मामले में गठित एक विशेषज्ञ समिति ने कहा है कि बुजुर्ग और कोविड-19 समेत अन्य रोगों से ग्रस्त यात्री स्वास्थ्य परीक्षण एवं चिकित्सकीय परामर्श के बाद ही यात्रा पर आएं। 

प्रदेश की स्वास्थ्य सचिव राधिक झा ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में बताया कि सरकार द्वारा एचएनबी चिकित्सा शिक्षा विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. हेम चंद्र पांडे की अध्यक्षता में गठित विशेषज्ञ समिति ने तीर्थयात्रियों की मृत्यु के कारणों का विश्लेषण किया है। समिति के अनुसार कोविड के प्रभाव के कारण मैदानी क्षेत्रों से उच्च हिमालयी क्षेत्रों में यात्रा करने का जोखिम अत्यधिक बढ़ गया है।

Niyati Bhandari

Advertising