Char dham Yatra 2022: बारिश से केदारनाथ-बद्रीनाथ मार्ग बंद, रास्ते में फंसे यात्री

Thursday, May 19, 2022 - 09:18 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

देहरादून/तिरुवनंतपुरम (एजैंसी): लगातार बारिश की वजह से हुए भूस्खलन से केदारनाथ-बद्रीनाथ पैदल यात्रा मार्ग बाधित हो गया है। श्रद्धालु रास्ते में फंसे हुए हैं और इस वजह से जगह-जगह लंबा जाम लग गया है। सोमवार से उत्तराखंड में मौसम का मिजाज बिगड़ा हुआ है। तेज बारिश और आंधी से जगह-जगह काफी नुकसान हुआ। उधर बाढ़ से असम में हालात बेकाबू हो गए है। बाढ़ से अब तक 8 लोगों की मौत हो गई है। बाढ़ और भूस्खलन से कई जगह वाहन पलट गए। इस बीच कर्नाटक के बेंगलुरु में भारी बारिश के कारण 2 मज़दूरों की मौत हो गई और कई घरों में पानी भर गया है। 

मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के दौरान शहर में और बारिश होने का बुधवार को अनुमान जताया। उधर केरल के कई हिस्सों में भारी बारिश के जारी रहने के बीच भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने बुधवार के लिए राज्य के चार जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी किया। 

Niyati Bhandari

Advertising