संतान पाने के लिए हैं बेताब तो ये काम करने से आपके घर में होगा आनंद ही आनंद

Wednesday, Aug 12, 2020 - 12:53 PM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
शादी के बाद प्रत्येक दंपत्ति की इच्छा होती है कि समय के अनुसार उन्हें एक अच्छी और योग्य संतान की प्राप्ति होती है। मगर कान्हा के भक्तों की बात करें तो उनकी को एक ही इच्छा होती है कि उन्हें संतान मिले तो कान्हा जैसी नटखट और मनमोहक। इसी इच्छा को पूरा करने के लिए लोग हर तरह से समस्त देवी-देवताओं के साथ-साथ भगवान श्री कृष्ण की आराधना करते हैं। आपको बता दें अगर आपको भी यही इच्छा है तो आपकी ये इच्छा पूरा करने का मौका आ चुका है। जी हां, हम बात करे रहे हैं जन्माष्टमी की। चूंकि इस दिन श्री कृष्ण का जन्म हुआ था। ऐसे में कहा जाता है अगर इनक आराधना की जाए श्री कृष्ण से अच्छी संतान प्राप्ति का वरदान अवश्य प्राप्त होता है। 
यकीनन आपके दिमाग में ये विचार ज़रूर आ रहा होगा कि ऐसे में फिर क्या करना चाहिए और किस तरह से कान्हा से उन जैसा पुत्र पाने का आशीर्वाद पा सके। दरअसल शास्त्रों में इनसे जुड़े ऐसे मंत्र आदि दिए है, जिनका जाप आपकी इस इच्छा को पूरा कर सकता है। आइए जानते हैं कौन से हैं वो शक्तिशाली व प्रभावशाली मंत्रों के बारे में- 


जो दंपत्ति शीघ्र संतान प्राप्ति चाहती हो उन्हें जन्माष्टमी के शुभ अवसर पर घर में श्रीकृष्ण के बालस्वरूप लड्डूगोपालजी की प्रतिमा स्थापित करनी चाहिए। इसके बाद कान्हा जैसी सुंदर संतान की कामना करते हुए निम्न मंत्र का उच्चारण करना चाहिए-
 

मंत्र-
सर्वधर्मान् परित्यज्य मामेकं शरणं व्रज।
अहं त्वा सर्वपापेभ्यो मोक्षयिष्यामि मा शुच।।  

इसके अलावा जिन परिवारों में बहुत देर से संतान सुख न हो तथा कुंडली में बुध व गुरु संतान प्राप्ति के मार्ग में बाधक बनकर विराजमान हों ऐसी स्थिति में पति-पत्नी दोनों को तुलसी की शुद्ध माला लेकर पवित्रता का ध्यान रखते हुए 'संतान गोपाल मंत्र' का 108 बार जप करना चाहिए। आप चाहे तो किसी विद्वान ब्राह्मण से इसका सवा लाख जप भी करवा सकते हैं। 
 
मंत्र-

देवकीसुतं गोविन्दम् वासुदेव जगत्पते।
देहि मे तनयं कृष्ण त्वामहं शरणं गत:।।

Jyoti

Advertising