इस WEEK पहले जैसे रहेंगे मार्केट के हाल, सितारों की चाल में नहीं होगा फेरबदल

Sunday, Jun 28, 2020 - 11:58 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
आलोच्य सप्ताह (1 जुलाई से 7 जुलाई तक) के दौरान कोई भी सितारा न तो अपनी राशि बदलता है और न ही स्थिति चेंज करता है, इसलिए ग्रह योग में कोई फेरबदल नहीं होता किन्तु इसके बावजूद यह सप्ताह काफी महत्वपूर्ण होगा क्योंकि पिछले सप्ताह के आखिरी दिन बृहस्पति के राशि परिवर्तन के कारण जो ग्रह योग बना था, उसका प्रभाव ही इस सप्ताह में बना रहेगा। बीच में सूर्य नक्षत्र पर अपनी स्थिति जरूर बदलता है, इसलिए चलती मार्कीट में किसी-किसी समय उठापटक होती रहेगी इसलिए लिमिट में काम रखना ठीक रहेगा।

बेशक आलोच्य सप्ताह में तेजी रुख बना रहने की आशा दिखाई देती है तो भी नोट करें कि इस तेजी रुख की निर्भरता 30 जून को तेजी का झटका आने पर ही होगी। इस सप्ताह में 1, 6, 7 जुलाई खास दिन-वैसे 6 जुलाई को रेट संभले-संभले रहेंगे।

तेल सोया, तेल मूंगफली, सरसों, अलसी, तोरिया, तिल, तेल बिनौला, अरंडी, खल, सींगदाना, मेंथा, पिपरामैंट, अन्य तेल पदार्थों, वनस्पति इत्यादि में  30 जून को तेजी बनने पर आगे तेजी का काम करें। काटन, पटसन, रूई, कपास, सन्न, सूत, सिल्क, स्टैपल, ऊनी, सूती, रेशमी कपड़े तथा यार्न इत्यादि में शुरू सप्ताह से जो तेजी का रुख बन गया, ख्याल है कि वही रुख आगे सप्ताहांत तक बना रहेगा। शेयर मार्कीट में तेजी रुख बना रहने की आशा है-वैसे बीच में 6 जुलाई को रेट संभले रहेंगे।

सोना, चांदी, हीरे, जवाहरात, बहुमूल्य धातुओं, बहुमूल्य पत्थरों में 30 जून को यदि तेजी रही होगी तो फिर शुरू सप्ताह से तेजी चल पड़ेगी किन्तु यदि 30 जून को मंदा बन गया होगा तो फिर इस सप्ताह में मंदा चलेगा। बीच में 6 जुलाई को जोरदार उठापटक होगी। गुड़, खांड, शक्कर तथा अन्य मीठी रसदार वस्तुओं तथा मिश्री इत्यादि में शुरू सप्ताह से जो रुख बन गया, ख्याल है कि वही रुख आगे बना रहेगा।

गेहूं, गवारा, मटर, मक्की, चने, जौ, बाजरा, अरहर, मूंग, माष तथा अन्य अनाज पदार्थों व दालों इत्यादि में यदि 30 जून को तेजी न आई होगी तो फिर खामोश रहें, कोई काम न करें। हाजिर मार्कीट में बिकवालों में घबराहट तथा लवालों में बढ़त-चढ़त नजर आएगी। ख्याल है कि रेटों में कुछ मजबूती का रुझान बना रहेगा।

Jyoti

Advertising