चंद्रमा के शुभ प्रभाव पाने के लिए करें इन मंत्रों का उच्चारण

Monday, Jan 20, 2020 - 05:24 PM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
इतना तो सभी जानत ही होंगे कि सोमवार के दिन भोलेनाथ के साथ-साथ चंद्र देव की पूजा का भी अधिक महत्व है। इसका एक कारण ये है कि ये है कि चंद्रमा शिव शंकर के सिर पर विराजमान हैं। जिस कारण इनकी पूजा के लिए भी सोमवार को सबसे श्रेष्ठ माना जाता है। कहा जाता है भोलेनाथ की पूजा से जहां जातक की अनेक तरह की मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं तो वहीं चंद्रमा की आराधना से मानसिक विकारों से मुक्ति मिलती है। तो अगर आप भी इनकी कृपा पाना चाहते हैं तो आज यानि सोमवार के दिन शाम को अपनी राशि अनुसार मंत्रों का जाप करें।

मेष- रुके हुए कामों को पूरा करने के लिए तथा अपने करियर में बदलाव लाने के लिए ॐ आदित्याय नमः मंत्र का जाप करें।

वृष- व्यर्थ की चिंताओं की छूटने के लिए तथा आकस्मिक दुर्घटनाओं से बचाव के लिए ॐ शं शनैश्चराय नमः का जाप करें।

मिथुन- वैवाहिक जीवन में अच्छे प्रभावों के लिए तथा धन आदि की वृद्धि के लिए ॐ बृं बृहस्पतये नमः का जाप करें।

कर्क- प्रेम और विवाह के मामलों में आ रही समस्या को दूर करने के लिए तथा करियर में बदलाव के लिए ॐ ऐं गुरुवे नमः का जाप करें।

सिंह- रुके हुए काम करने के लिए तथा करियर की स्थिति में लाभ और सुधार के लिए आदित्य ह्रदय स्तोत्र का पाठ करें।

कन्या- चोट चपेट से बचाव के लिए एवं  नौकरी में आ रही समस्याओं को दूर करने के लिए ॐ बृं बृहस्पतये नमः का जाप करें।

तुला- इस राशि के लोगों के करियर में अगर अचानक से कोई समस्या आ जाए या संपत्ति खोने के आसार दिखाई दे रहे हों तो ॐ शं शनैश्चराय नमः का जाप करें।

वृश्चिक- पारिवारिक और आंखों की समस्या से बचने, वाणी और क्रोध पर नियत्रंण के लिए ॐ रां राहवे नमः का जाप करें।

धनु- जीवनसाथी के बेहतर स्वास्थ्य के लिए ॐ शं शनैश्चराय नमः का जाप करें।

मकर- धन लाभ और करियर में सफलता पाने के लिए ॐ शं शनैश्चराय नमः का जाप करें।

कुंभ- शिक्षा और संतान को लेकर तनाव हो तो ॐ ऐं गुरुवे नमः का जाप करें।

मीन- करियर में आकस्मिक समस्याएं से छुटकारे के तथा अपयश से बचने के लिए विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ करें।
 

 

Jyoti

Advertising