Chandra Grahan june 2020: 5 जून को लगने वाला है चंद्रग्रहण, ये है पूरी जानकारी

Thursday, Jun 04, 2020 - 07:23 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

5 जून का चंद्र ग्रहण वृश्चिक राशि और ज्येष्ठा नक्षत्र में लगने जा रहा है। यह ग्रहण 5 जून की रात 11 बजकर 16 मिनट से प्रारंभ होगा और 6 जून को तड़के 2 बजकर 34 मिनट तक रहेगा। यानि इस ग्रहण की कुल अवधि 3 घंटे 19 मिनट होगी और यह चंद्र ग्रहण भारत, यूरोप, अफ्रीका, एशिया और ऑस्ट्रेलिया में देखा जाएगा। इस ग्रहण के प्रारंभ होने से 9 घंटे पहले सूतक काल शुरू हो जाएगा।


यह चंद्र ग्रहण वृश्चिक राशि में लगने जा रहा है इसलिए इसलिए इस ग्रहण से आपकी राशि, लग्न और सातवां भाव प्रभावित होगा। ग्रहण की पूरी छाया आपके 7वें भाव पर रहेगी।

हमारे ज्योतिष शास्त्र के अनुसार चंद्रमा हमारे मन मस्तिष्क और आय भाव को विशेष रूप से प्रभावित करता है । संबंधित व्यक्ति की जन्म कुंडली में चंद्रमा जिस भाव का मालिक होगा, उस भाव पर सर्वाधिक प्रभाव डालेगा। व्यक्ति की राशि, लग्न, सातवें भाव के साथ साथ यह हमारे तीसरे पांचवें और 11वें भाव को भी प्रभावित करेगा। जीवनसाथी की सेहत पर भी असर डाल सकता है।

मेदनी ज्योतिष के अनुसार किसी भी ग्रहण का 3 से 6 महीने तक असर रहता है। लिहाजा इस चंद्र ग्रहण के प्रभाव से प्राकृतिक आपदा के योग भी बनते हैं। अत्यधिक बारिश व बाढ़ से काफी नुकसान उठाना पड़ सकता है। लोगों की मन: स्थिति पर भी असर पड़ेगा। डिप्रेशन व मानसिक तनाव का शिकार होने वाले लोगों की संख्या बढ़ सकती है। बेहद सावधान रहने की जरूरत है।


अगर हम राशियों पर इस ग्रहण के प्रभाव की बात करें तो-

कर्क, तुला व कुंभ राशि वालों के लिए तो यह ग्रहण बहुत शुभ रहने वाला है। कर्क राशि वालों के सुखों में वृद्धि होगी ।

तुला व कुंभ राशि वालों को धन लाभ होगा।

मेष राशि वालों को अपने मान-सम्मान के प्रति सजग रहना होगा ।

वृषभ राशि वालों को किसी समस्या से जूझना पड़ सकता है।

मिथुन राशि वालों को स्त्री पक्ष से चिंता हो सकती है।

सिंह राशि वालों को भी उधेड़बुन लगी रहेगी।

कन्या राशि वालों को मानसिक क्लेश हो सकता है।

वृश्चिक, धनु और मकर राशि वालों को कोई न कोई नुकसान उठाना पड़ सकता है।

मीन राशि वालों के सुखों में कमी आएगी ।

गुरमीत बेदी
gurmitbedi@gmail.com    

Niyati Bhandari

Advertising