तरनतारन के धार्मिक स्थानों को जाती सड़कों की पहल के आधार पर होगी मुरम्मत: हरभजन सिंह ई.टी.ओ.

Wednesday, Aug 23, 2023 - 08:13 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

चंडीगढ़ (शर्मा): पंजाब के लोक निर्माण और बिजली मंत्री हरभजन सिंह ने मंगलवार को जिला तरनतारन के कस्बा फतियाबाद में फतियाबाद-चोहला साहिब सड़क की 13 करोड़ 46 लाख रुपए की लागत के साथ स्पेशल रिपेयर के काम का नींव पत्थर रखने के मौके पर कहा कि जिले के धार्मिक स्थानों को जाती सड़कों की पहल के आधार पर मुरम्मत की जाएगी। 

जिससे इन स्थानों के दर्शनों के लिए आने वाले श्रद्धालुओं को आने-जाने में कोई दिक्कत न आए। लोक निर्माण मंत्री ने बताया कि फतियाबाद-चोहला साहिब सड़क की लंबाई लगभग 21 किलोमीटर है और यह सड़क 2 महत्वपूर्ण एन.एच.-54 और एन.एच.-703 ए को जोड़ती है। यह सड़क जिला तरनतारन के ऐतिहासिक नगर खडूर साहिब, फतियाबाद, छापड़ी साहिब, डेहरा साहिब और चोहला साहिब को भी जोड़ती है। 

Niyati Bhandari

Advertising