चाणक्य नीति: अगर आप में भी है ये अवगुण तो...

punjabkesari.in Sunday, Nov 29, 2020 - 06:00 PM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
अक्सर आप ने सुना होगा कि बड़े बुजुर्ग कहते हैं कि इंसान के कर्म ही याद किए जाते हैं। अगर ये कर्म अच्छे हो तो जब किसी व्यक्ति की मौत हो जाती है तो लोग उसके इन्हीं अच्छे कर्मों को याद करता हुआ मृत व्यक्ति को श्रद्धांजलि देता है। मगर जो व्यक्ति अपने जीवन में केवल बुरे कर्म करता है उसे न तो अपने जीवन में जीते जी मान-सम्मान प्राप्च होता है न ही मरने के बाद। बल्कि ऐसे लोग केवल तिरस्कार के ही हकदार माने जाते हैं। लेकिन अब जानना ये है कि आखिर कैसे लोगों को अपने जीवन में मान-सम्मान नहीं प्राप्त होता अर्थात कैसे कर्म करने वाले लोग न तो अपने जीते जी और न ही मरने के बाद अपने जीवन में मान-सम्मान कर पाते। अगर आप भी इस बारे में जानना चाहते हैं तो चलिए आपको बताते हैं आचार्य चाणक्य के नीति सूत्र में बताए गए ऐसे लोगों के बारे में जिन्हें कभी जिंदगी में कभी सम्मान प्राप्त नहीं होता। 
PunjabKesari, Chanakya Niti In Hindi, Chanakya Gyan, Chanakya Success Mantra In Hindi, चाणक्य नीति सूत्र, Acharya Chanakya, Chankya Sutra in hindi, Punjab Kesari, Dharm
सबसे पहले चाणक्य बताते हैं जो व्यक्ति अपने जीवन में किसी भी चीज़े से ज्यादा धन का मोह रखता है, यानि लालची होता है, अपने घर-परिवार की आवश्यकताओं को पूरी न करते हुए धन को बचाने में लगे रहते हैं। इन्हें कभी जीवन में मान-सम्मान की प्राप्ति नहीं होता। चाणक्य कहते हैं धन होते हुए भी उसके ज़रूरत के समय उपयोग न करने वाला इंसान हमेशा स्वार्थी माना जाता है। 
PunjabKesari, Chanakya Niti In Hindi, Chanakya Gyan, Chanakya Success Mantra In Hindi, चाणक्य नीति सूत्र, Acharya Chanakya, Chankya Sutra in hindi, Punjab Kesari, Dharm
जो लोग किसी बुरी संगति में पड़ जाते हैं, धीरे-धीरे उनका व्यवहार भी वैसा ही हो जाता है। जो लोग अच्छे कार्यों को छोड़कर हमेसा गलत काम करने में आगे होते हैं वह अपने जीवन में अपमान के अलावा कुछ हासिल नहीं करते। बल्कि इनकी मृत्य के बाद कोई व्यक्ति ऐसे लोगों के बारे में बात करना भी पसंद नहीं करता है। इसलिए चाणक्य कहते हैं हर व्यक्ति को हमेशा अपने आस पास के लोगों की तरफ़ खास ध्यान देना चाहिए। क्योंकि एक भी बुरा व्यक्ति पास होने पर इंसान की बुद्धि भ्रष्ट हो सकती है। 
PunjabKesari, Chanakya Niti In Hindi, Chanakya Gyan, Chanakya Success Mantra In Hindi, चाणक्य नीति सूत्र, Acharya Chanakya, Chankya Sutra in hindi, Punjab Kesari, Dharm
आखिर में आती हैं बारी उन लोगों की, जो अपने जीवन में न तो अपने मां-बाप का और न ही अपने गुरुजनों आदि का मान करते हैं। चाणक्य के अनुसार अपनों से बड़ों का अपमान करने वाला व्यक्ति हमेशा अपने जीवन में अपयश पाता है। ऐसे लोगों को धार्मिक शास्त्रों में पापी कहा गया है। इसलिए चाणक्य ने अपने नीति सूत्र में बताया है हर व्यक्ति को अपनों से बड़ों का सम्मान करना चाहिए। 
PunjabKesari, Chanakya Niti In Hindi, Chanakya Gyan, Chanakya Success Mantra In Hindi, चाणक्य नीति सूत्र, Acharya Chanakya, Chankya Sutra in hindi, Punjab Kesari, Dharm


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Jyoti

Recommended News

Related News