Kundli Tv- एेसे जानें क्या आपका धन है सच्चा

Tuesday, Jul 17, 2018 - 11:41 AM (IST)

ये नहीं देखा तो क्या देखा (देखें VIDEO)



हर कोई पैसा कमाकर अमीर बनने के चाह रखता है। कुछ लोग अमीरी की इस दौड़ में आगे आने के लिए पैसा कमाने के लिए गलत तरीकों को भी अपनाने लगते हैं। परंतु आचार्य चाणक्य ने अपने नीति सूत्र में इसके बारे में वर्णन किया कि जो ज्यादा पैसे कमाने के चक्कर में गलत कामों में फंस जाता है, उसका धन सच्चा नहीं माना जाता।  

श्लोक-
तद्विपरीतोऽर्थाभास:।

अर्थात- पाया धन, धन नहीं है। जो व्यक्ति न्यायपूर्वक धन नहीं कमाता, उसका कमाया हुआ धन सच्चा धन नहीं होता। 



एक ऐसा मंदिर जहां चढ़ती हैं घड़ियां (देखें VIDEO)
 

Jyoti

Advertising